निर्वाचन आयोग ने प्रदर्शन के बाद मिजोरम के सीईओ को बदला

नई दिल्ली| निर्वाचन आयोग ने गुरुवार को मिजोरम के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) एस.बी. शशांक को पद से हटाकर 1996 बैच के आईएएस अधिकारी आशीष कुंद्रा को नया मुख्य चुनाव अधिकारी नियुक्त किया है। राज्य में 28 नवंबर को विधानसभा चुनाव होना है। कई स्थानीय समूहों ने शशांक को हटाने की मांग की थी, जिसके बाद यह कदम उठाया गया।
यह भी निर्देश दिया गया है कि शशांक तत्काल प्रभाव से और अगले आदेश तक निर्वाचन आयोग से जुड़े रहेंगे।
पिछले सप्ताह निर्वाचन आयोग की उच्चस्तरीय टीम की बैठक के बाद यह आदेश आया है। बैठक में मिजोरम एनजीओ समन्वय समिति (एमएनसीसी) भी शामिल हुई थी। समिति ने शशांक को हटाने और हटाए गए प्रधान सचिव (गृह) लालनुनमाविया चुआनगो की पुनर्नियुक्ति के लिए राज्यव्यापी प्रदर्शन की अगुवाई की थी जिन्हें चुनाव आयोग के आदेश के तहत हटा दिया गया था।
एमएनसीसी के आंदोलन को मुख्यमंत्री लाल थनहवला और उनकी सत्तारूढ़ पार्टी कांग्रेस व भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सहित विपक्षी दलों का समर्थन मिला हुआ था।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।