भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम

22 अप्रैल के पहलगाम आतंकी हमले और फिर 6-7 मई के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच जिस तरह तनाव और संघर्ष बढ़ गया था आज 10 मई को उस पर विराम लग गया है।
भारत के विदेश मंत्रालय ने इसकी घोषणा कर दी है। इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति ने अपने "Truth Social" एकाउंट पर एक पोस्ट करके इसकी जानकारी दी थी।
आज शाम (10 मई) विदेश मंत्रालय की एक संक्षिप्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने घोषणा की कि भारत और पाक के बीच सभी तरह की गोलीबारी और मिलिट्री एक्शन रोकने (ceasefire) पर सहमति बन गई है।
VIDEO | MEA (@MEAIndia) Press Briefing: "The DGMO of Pakistan called DGMO of India at 15.35 hours earlier this afternoon. It was agreed between them that both sides would stop all firing and military action on land, air and sea with effect from 1700 hours IST," says foreign… pic.twitter.com/wkJci5Ue6f
— Press Trust of India (@PTI_News) May 10, 2025
उन्होंने बताया कि आज दिन में 3.35 बजे पाकिस्तान के DGMO (Director General of Military Operations ) ने भारत के DGMO से बात की जिसके बाद तय हुआ कि आज शाम 5 बजे ज़मीन या आसमान कहीं भी कोई मिलिट्री ऑपरेशन नहीं होगा। अब दोनों देश के DGMO 12 मई को आपस में बात करेंगे।
इससे पहले शाम 5 बजकर 25 मिनट पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने पोस्ट की–
"संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा मध्यस्थता में की गई बातचीत की एक लंबी रात के बाद, मुझे यह घोषणा करते हुए प्रसन्नता हो रही है कि भारत और पाकिस्तान ने पूर्ण और तत्काल संघर्षविराम पर सहमति जताई है।
व्यावहारिक समझ और गहन बुद्धिमत्ता (Common Sense and Great Intelligence) का उपयोग करने के लिए दोनों देशों को बधाई। इस विषय पर ध्यान देने के लिए धन्यवाद।"
आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शांति के प्रयास तेज़ हो गए थे। सभी देश आमतौर पर दोनों देशों से संयम और शांति की अपील कर रहे थे।
कहा जा रहा है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भारत और पाकिस्तान के प्रधानमंत्रियों के साथ गहन वार्ताएं कीं, जिसके परिणामस्वरूप यह समझौता हुआ।
इसे भी पढें--
भारत–पाक तनाव: 22 अप्रैल से 10 मई; अब तक क्या-क्या हुआ
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।