गुजरात विधानसभा चुनाव: दूसरे चरण में 92 सीट पर मतदान शुरू, 833 उम्मीदवार मैदान में

गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे व अंतिम चरण में राज्य के 14 ज़िलों की 93 सीट पर सोमवार सुबह आठ बजे मतदान शुरू हुआ।
अहमदाबाद, वडोदरा एवं गांधीनगर सहित 14 ज़िलों के इन 93 विधानसभा क्षेत्रों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल सहित 61 राजनीतिक दलों के कुल 833 उम्मीदवार मैदान में हैं।
गुजरात में एक दिसंबर को पहले चरण में 89 सीट पर क़रीब 63.31 प्रतिशत मतदान हुआ था।
निर्वाचन आयोग के अनुसार, दूसरे चरण के मतदान में 833 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें से 285 निर्दलीय हैं। चुनाव में कुल 2.51 करोड़ लोगों के पास मताधिकार है, जिनमें से 1.29 करोड़ पुरुष और 1.22 करोड़ महिलाएं हैं। कुल 14,975 मतदान केंद्र बनाए गए हैं और वहां 1.13 लाख कर्मचारियों को तैनात किया गया है।
मतदान शाम पांच बजे तक होगा। मतगणना आठ दिसंबर को की जाएगी।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।