कटाक्ष: खाली कुर्सियों का डर न कहो इसको!

ये तो विरोधियों की घनघोर टाइप की ज्यादती है। कह रहे हैं कि मोदी जी ने पंजाब का अपना दौरा बीच में ही छोड़ा तो छोड़ा, पर हवाई अड्डे पर लौटकर, पंजाब के सीएम को अपने जिंदा भठिंडा हवाई अड्डे पहुंच जाने के लिए थैंक्यू क्यों कहलवाया?
मोदी जी से नफरत में ये विरोधी और कितने नीचे गिरेंगे। अब क्या मोदी जी के शिष्टाचार का पालन करने पर भी विवाद खड़ा किया जाएगा। मोदी जी पंजाब गए थे। माना कि सीएम से मुलाकात नहीं हुई, शहीदों की श्रद्धांजलि भी नहीं हुई और तो और चुनावी मीटिंग भी नहीं हुई यानी बैरंग लौटना पड़ा, मगर इसका मतलब यह तो नहीं है कि पीएम अपने शिष्टाचार को छोड़ देते। पंजाबियों ने भले ही अपना दिल छोटा कर लिया हो, पर मोदी जी ने तो सामान्य से भी बढक़र शिष्टाचार निभाया और सीएम को बिना कुछ करे-धरे, घर बैठे थैंक्यू भिजवाया! इसके लिए पीएम का थैंक्यू करने के बजाए, इतनी हाय-तौबा क्यों हो रही है, भाई!
अब यह तो विपक्ष वालों की सरासर बेईमानी है कि पीएम जी के संदेश में से थैंक्यू को छोडक़र, ‘जिंदा लौट आया’ को ही पकडक़र बैठ गए हैं। और इसमें पंजाब, पंजाबियत, पंजाब सरकार और न जाने किस-किस को बदनाम करने की कोशिश खोज लाए हैं। एक सिंपल धन्यवाद ज्ञापन में इस तरह बाल से खाल निकालना, पंजाब वालों को शोभा नहीं देता है। बात बिल्कुल सिंपल है। पीएम जी ने सीएम जी को सिर्फ धन्यवाद भिजवाया है।
हां! सीएम जी को अजीब न लगे कि उनने तो कुछ किया ही नहीं फिर भी थैंक्यू किसलिए, बस इसीलिए साथ में पीएम जी ने बता दिया कि थैंक्यू, मेरे जिंदा लौट आने के लिए! इसमें यह खोजना पीएम जी के साथ ज्यादती है कि उन्होंने अपनी जान के लिए खतरे की कोई बात कही है। और इसके बाद यह साबित करने के पीछे पड़ जाना तो और भी ज्यादती है कि पीएम की जान के लिए खतरा तो छोड़ो, उनके बालों की सैटिंग बिगड़ने तक का कोई खतरा नहीं था। भक्तों-भक्तिनों की बात अलग है, पर जब पीएम जी ने अपने मुंह से जान के खतरे की कोई बात ही नहीं कही, तो फिर भाई लोग जान का कोई खतरा नहीं होना साबित करने पर ही क्यों पिले पड़े हैं? इसके बहाने से कहीं इसका इशारा करने की कोशिश तो नहीं की जा रही है कि एसपीजी के 3000 जवानों और साढ़े सात सौ रुपये के बजट की, कोई जरूरत ही नहीं है? पीएम जी के 8,000 करोड़ के उडऩ खटोले और 12 करोड़ की कार तरह, यह कहीं इसे भी तो फिजूल खर्ची बताने की कोशिश नहीं है!
और बार-बार यह क्यों कहा जा रहा है कि पीएम जी को रास्ता रुकने की वजह से पंद्रह-बीस मिनट एक फ्लाई ओवर पर इंतजार करना ही पड़ गया तो, ऐसा क्या हो गया? पब्लिक तो हर रोज बल्कि दिन में कई-कई बार, ऐसे जाम में फंसती है। और यह भी कि किसान तो साल भर दिल्ली के बार्डरों पर सर्दी, गर्मी, बारिश में खुले में बैठे इंतजार करते रहे थे, पीएम के ही पंद्रह-बीस मिनट इंतजार करने में ऐसा क्या आसमान गिर पड़ा? इस तरह की दलीलें देने वाले क्यों भूल जाते हैं कि वे किस के फ्लाईओवर पर पंद्रह-बीस मिनट अटके रहने की बात कर रहे हैं। ये एक सौ तीस करोड़ भारतीयों के प्रधान सेवक की बात है। सेवक का पुंछल्ला लगने से प्रधान की प्रधानता कोई कम नहीं हो जाती है और यह पूरे एक सौ तीस करोड़ के, प्रधान के पंद्रह-बीस मिनट की बात है! पंद्रह-बीस मिनट में जरा एक सौ तीस करोड़ का गुणा कर के देखिए और तब बताइए कि क्या यह किसी मामूली आदमी के मामूली ट्रैफिक में अटकने की मामूली बात है या राष्ट्र की सुरक्षा में गंभीर चूक का मामला।
और इसे जो प्रधान सेवक के सिर्फ पंद्रह-बीस मिनट खराब होने का मामला बनाने की कोशिश की जा रही है, वह सरासर चीटिंग है। प्रधान सेवक जी फ्लाई ओवर पर भले ही सिर्फ पंद्रह-बीस मिनट अटके रहे हों, लेकिन यह सोचना सही नहीं है कि उनके सिर्फ वही दस पंद्रह मिनट खराब हुए हैं। दिल्ली से सज-संवरकर निकलने से लेकर, वहां तक पहुंचने के उनके वक्त का क्या? और जो हुसैनी वाला में शहीद स्मारक पर जाने से लेकर, फिरोजपुर में चुनाव सभा में हजारों करोड़ रुपये की योजनाओं की घोषणा के कार्यक्रम तक रद्द करने पड़ गए, उनका क्या? चुनाव वाले नुकसान का हिसाब छोड़ भी दिया जाए तब भी, आने-जाने का सारा टैम मिलाकर यह प्रधान सेवक का, जी हां एक सौ तीस करोड़ के प्रधान सेवक का, एक पूरा दिन, खराब होने का मामला तो बनता ही है। पंजाब वालो, तुमने इस महान राष्ट्र के प्रधान सेवक का एक दिन खराब करने का, उसे खाली हाथ लौटाने का गुनाह किया है--नये इंडिया में इस जुर्म की सजा तो जरूर मिलेगी।
और प्लीज, पीएम जी की नहीं हुई सभा में खाली कुर्सियों के ताने मारना बंद करें। ये खाली कुर्सियों के खतरे का मामला हर्गिज नहीं है। खाली कुर्सियां-खाली कुर्सियां का शोर मचाने वाले यह क्यों भूल रहे हैं कि एक बस भर के कार्यकर्ता तो उस फ्लाईओवर पर मोदी जी की जयजयकार ही कर रहे थे, पार्टी के झंडे लिए। मोदी जी अगर रास्ते में से नही लौट जाते तो, कम से कम इतनी खाली कुर्सियां तो और भर ही जातीं। वैसे भी कुर्सियां खाली रहने से नुकसान तो पंजाब वालों का ही हुआ। चुनाव के टैम पर कम से कम घोषणाएं तो मिल जातीं। पर न वे मोदी जी की सभा में आए, न मोदी जी की घोषणाएं आयीं। पंजाब से खतरे की चेतावनियां और कड़ी कार्रवाई की धमकियां आ रही हैं, सो ऊपर से। सिर्फ एक भाषण से इतना डर--पंजाबियो, डर से बड़े घाटे का सौदा किया है तुमने।
और हां! प्रधानमंत्री का ‘जिंदा लौट आया’ का संदेश सुनते ही, जगह-जगह भक्तों ने प्रधानमंत्री की आयु बढ़ाने के लिए, महा-मृत्युंजय मंत्र का जो जाप कराया है, उसके बाद एनएसजी की छुट्टी कर दिए जाने की बात सरासर फेक न्यूज है। मंत्र-जाप वाली सुरक्षा, यह,पीएम जी की अतिरिक्त निजी सुरक्षा है। खतरों का खिलाड़ी शो के लिए, सुरक्षा जितनी ज्यादा हो, उतनी ही भली! इसमें दर-वर कोई न खोजे।
(इस व्यंग्य आलेख के लेखक वरिष्ठ पत्रकार और लोकलहर के संपादक हैं।)
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।