राम मंदिर को लेकर माकपा ने मोदी की निंदा की

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उस टिप्पणी को 'निंदनीय' बताया जिसमें उन्होंने कहा था कि सरकार न्यायायिक प्रक्रिया के बाद अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कराने का प्रयास करने के लिए तैयार है।
माकपा ने एक बयान में कहा, "प्रधानमंत्री के इस रुख का राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा एक 'सकारात्मक कदम' के रूप में स्वागत किया जाना निंदनीय है।"
PM Modi's stance that after the judicial process the govt will be ready to make all efforts for the Ram temple is deplorable. It is a move to pressurize the Supreme Court.https://t.co/HuTmrBNzF2
— CPI (M) (@cpimspeak) January 2, 2019
माकपा ने कहा, "यह इस बात का संकेत देकर सर्वोच्च न्यायालय पर दबाव बनाने की चाल है कि सरकार अदालत के किसी भी फैसले के बावजूद मंदिर निर्माण कराने के लिए कदम उठाएगी।"
माकपा ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री जिन्होंने संविधान के तहत पद की शपथ ली है, वह सर्वोच्च न्यायालय के फैसले को मानने और उसे लागू करने के लिए बाध्य हैं।
(इनपुट आईएएनएस)
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।