लॉकडाउन 3ः कोरोना की आड़ में मजदूरों की बलि देने पर उतारू सरकारें
खोज ख़बर के इस एपिसोड में वरिष्ठ पत्रकार भाषा सिंह ने महाराष्ट्र में 16 मजदूरों की मौत से लेकर लाखों प्रवासी मजदूरों की वेदना का सवाल उठाया।
खोज ख़बर के इस एपिसोड में वरिष्ठ पत्रकार भाषा सिंह ने महाराष्ट्र में 16 मजदूरों की मौत से लेकर लाखों प्रवासी मजदूरों की वेदना का सवाल उठाया। लाखों प्रवासी मजदूर सैंकड़ों किलोमीटर का सफर तय कर गांव लौट रहे, मारे जा रहे और उधर सरकारें मजदूर विरोधी कदम उठा रही हैं। श्रम कानूनों को स्थगित कर मजदूरों की ही बलि लेने को तैयार। प्रसिद्ध अर्थशास्त्री ज्यां द्रेज और प्रो. अतुल सूद से इसके अर्थव्यवस्था पर पड़ रहे असर पर बातचीत भी की।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।
