मेहनतकश भारत के बिना न चलेगा कामः उषा रामनाथन
अंतर्राष्ट्रीय न्यायविद् और भूख तथा आधार पर सघन काम करने वालीं डॉ. उषा रामनाथन से वरिष्ठ पत्रकार भाषा सिंह ने बातचीत की। डॉ. रामनाथन ने कोरोना संकट और लॉकडाउन के दौरान भूख और बेबसी से कैसे निपटा जा सकता है, सुप्रीम कोर्ट की क्या भूमिका होनी चाहिए इन सब मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखी और साथ ही आरोग्य एप से जुड़े निजता के हनन के सवालों के जवाब दिए। उन्होंने कोरोना से जो सबक सीखने चाहिए, उन पर भी प्रकाश डाला और कहा कि मेहनतकश भारत की सुरक्षा की गारंटी के साथ-साथ विकेंद्रीयकरण ज़रूरी है।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।