तमिलनाडु के मंत्री सेंथिल बालाजी से जुड़े परिसरों पर आयकर विभाग के छापे

चेन्नई: आयकर विभाग के अधिकारियों ने तमिलनाडु के बिजली मंत्री वी सेंथिल बालाजी से जुड़े परिसरों पर शुक्रवार को यहां समन्वित छापे मारे। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी।
सूत्रों ने मामले की विस्तृत जानकारी दिए बगैर बताया कि मंत्री से कथित तौर पर जुड़े व्यक्तियों के परिसरों पर करूर और कोयम्बटूर सहित कई शहरों में छापे मारे जा रहे हैं।
VIDEO | Supporters of Tamil Nadu minister Senthil Balaji vandalise a car in Karur where Income Tax searches are underway. pic.twitter.com/8Pt8CZJByY
— Press Trust of India (@PTI_News) May 26, 2023
ऐसा बताया जा रहा है कि आयकर विभाग के अधिकारी मंत्री के निकट संबंधियों और कुछ ठेकेदारों के घरों पर छापे मार रहे हैं।
करूर से द्रविड़ मुनेत्र कषगम के वरिष्ठ नेता बालाजी के पास आबकारी विभाग का प्रभार भी है।
इस बीच करूर में शरारती तत्वों ने कथित तौर पर आयकर विभाग के अधिकारियों की कार क्षतिग्रस्त कर दी जिससे वहां तनाव फैल गया।
द्रमुक के कद्दावर नेता से जुड़े परिसरों पर छापे ऐसे वक्त में मारे जा रहे हैं जब मुख्यमंत्री एम के स्टालिन विदेश यात्रा पर हैं।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।