काश! शिक्षा और स्वास्थ्य में भी हमारा कोई नंबर होता...

ऐसा लगता है मोदी सरकार के पास एक तराजू है, जिसके एक पलड़े में सैन्य खर्च है और दूसरे में शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़कें। लेकिन दुर्भाग्वश हर बार सैन्य शक्तियां ही जीत जाती हैं।
SIPRI रिपोर्ट के मुताबिक साल 2022 में भारत सैन्य खर्च के मामले में तीसरे नंबर पर आ खड़ा हुआ है। सैन्य खर्चों में भारत ने तमाम देशों को पछाड़ते हुए कुल 76.6 बिलियन डॉलर खर्च कर दिए। जो सिर्फ अमेरिका और चीन के मुकाबले कम है। अब इंतज़ार है जब मौजूदा सरकार ऐसे ही खर्च देश के आंतरिक विकास जैसे शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए भी करेगी।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।