Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

'जयश्रीराम और खेला होबे' नारों के बीच लोगों की चिंता छिनता रोज़गार!

बड़े-बड़े नेता और दल रंग-बिरंगे जुमले उछाल रहे हैं. पर बंगाल में लोगों की सबसे बड़ी चिन्ता है-छिनता रोजगार. जिस तरह इन दिनों सरकारी सम्पत्ति, सार्वजनिक उपक्रम, यहां तक कि सड़क, स्टेडियम, स्टेशन, रेल और तेल आदि के निजीकरण की आंधी बह रही है

बड़े-बड़े नेता और दल रंग-बिरंगे जुमले उछाल रहे हैं. पर बंगाल में लोगों की सबसे बड़ी चिन्ता है-छिनता रोजगार. जिस तरह इन दिनों सरकारी सम्पत्ति, सार्वजनिक उपक्रम, यहां तक कि सड़क, स्टेडियम, स्टेशन, रेल और तेल आदि के निजीकरण की आंधी बह रही है, उससे लोगों में भविष्य को लेकर भारी भय व्याप्त है. छिनते रोज़गार ने लोगों को असुरक्षा में डाला है. जनता की भावना से बेखबर बड़े नेता सिर्फ अपने मुट्ठी भर समर्थकों के उत्साह से ही गदगद हैं. यही स्थिति असम आदि में भी है. चुनावी परिदृश्य का विश्लेषण कर रहे हैं वरिष्ठ पत्रकार Urmilesh:

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest