नोएडा के मेट्रो अस्पताल में आग लगी, खिड़कियां तोड़कर मरीज़ों को बाहर निकाला

दिल्ली के नज़दीक नोएडा के सेक्टर 12 स्थित मेट्रो अस्पताल में गुरुवार को आग लगने से मरीज़ों की जान ख़तरे में पड़ गई, हालांकि इस हादसे में किसी के हाताहत होने की खबर नहीं है। अस्तपाल प्रबंधन ने मरीजों को अपनी सेक्टर 11 स्थित अस्पताल शाखा में स्थानांतरित कर दिया है।
एसएसपी नोएडा के पीआरओ मनीष सक्सेना ने कहा कि उन्हें दोपहर करीब 12 बजे मेट्रो अस्पताल में आग की सूचना मिली। यह संदेश तुरंत दमकम विभाग को भेज दिया गया और दमकल विभाग की 12 से ज्यादा गाड़ियां वहां पहुंच गईं। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बचाव अभियान का निरीक्षण किया।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) ने कहा कि आग पर दो घंटों के भीतर काबू पा लिया गया।
अधिकारी ने कहा कि आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने आईएएनएस को बताया कि अस्पताल की लिफ्ट ने काम करना बंद कर दिया था और धुएं के कारण सीढ़ियों तक पहुंचना नामुमकिन था। इसलिए अस्पताल के भीतर फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए शीशे की खिड़कियों को तोड़ा गया।
अस्पताल ने पांचवी मंजिल पर भर्ती मरीजों के लिए दर्जन भर एंबुलेंस का प्रयोग किया।
आग से अस्पताल के उपकरण, फर्नीचर और अन्य सामान क्षतिग्रस्त हुए हैं।
आपको बता दें कि नोएडा के सेक्टर 12 और 11 में मेट्रो अस्पताल की दो यूनिट हैं। ये आग सेक्टर 12 स्थित मेट्रो हार्ट हॉस्पिटल में लगी।
(इनपुट आईएएनएस)
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।