कितनी और जाने लेगा साम्प्रदायिकता का ज़हर?

राजस्थान में मुसलमानों पर हो रही बर्बर हिंसा का एक और भयानक मामला पिछले दिनों सोशल मीडिया पर सामने आया। राजस्थान के राजसमन्द में एक मुस्लिम मज़दूर को कुल्हाड़ी से काट कर मार दिया गया और फिर उसपर कैरोसीन छिड़ककर उसे जला दिया गया। गौर करने की बात ये है की इस घटनाक्रम का वीडियो बनाकर हत्यारे ने सोशल मीडिया पर डाला जिसके बाद ये दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल हो गया। इस निर्मम हत्या के बाद ये व्यक्ति कैमरे के सामने धमकी देते हुए कहता है कि “लव जिहाद करने वालों का यही हश्र होगा और जिहादियों को हमारे देश से चले जाना चाहिए”। इस डरावने वीडियो के बाद इस शख्स ने कुछ और वीडियो बनाये जिसमें वह कैमरे में देखकर मेवाड़ की जनता से अपील करता हुआ दिख रहा है। इनमें से एक वीडियों में वो कहता है कि “जिस तरह इस्लामिक जिहाद के खिलाफ महाराणा प्रताप ने लड़ाई लड़ी थी उसी तरह हमें भी इन्हें मेवाड़ से बाहर निकालना है”। साथ ही वो अपना जुर्म कबूल करते हुए ये भी भी कहता है कि “25 साल पहले बाबरी मस्जिद गिराई थी पर अब भी कुछ नहीं हुआ है”।
इस निर्दयी हत्या के बाद पुलिस ने इस शख्स और इसके 14 साल के भतीजे (जिसने ये विडियो बनाया) को गिरफ्तार कर लिया है। इस व्यक्ति का नाम शम्भू लाल बताया जा रहा है और उसकी पत्नी के मुताबिक वो मानसिक रूप से अस्थिर है। इस विडियो के वायरल होने से पहले पुलिस को एक जली हुई लाश मिली थी जिसकी पहचान मोहम्मद अफ्रजुल के रूप में की गई थी, जो उस इलाके में मज़दूरी का काम करता था। दरअसल अफ्रजुल का परिवार पश्चिम बंगाल में रहता है। उनकी उम्र 48 वर्ष बतायी जा रही है और वो अपने परिवार में इकलौते कमाने वाले थे। इस ख़बर के बारे में सुनने के बाद से मोहम्मद अफ्रजुल का परिवार गहरे सदमें में है। उनके घर वालों का कहना है कि उन्हें नहीं पता लव जिहाद क्या होता है।
इस बर्बर घटना के बाद लगातार प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं। राजस्थान के सामाजिक संगठनों ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि ये राजस्थान और देश में फैलाये जा रहे हिन्दुत्व के ज़हर का नतीजा है, जिसमें सरकार भी बराबर की भागीदार रही है। स्टेटमेंट में आगे कहा गया है कि राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे मुसलमानों पर लगातार हो रही हिंसा को रोकने में नाकाम रही है और वो मांग करते हैं की मुख्यमंत्री तुरंत स्तीफा दें और प्रधानमंत्री अपनी चुप्पी तोड़ें। स्टेटमेंट में बताया गया है कि पिछले 9 महीनों में ये इस तरह की चौथी हत्या है। इससे पहले हुए इस तरह के हत्या के मामलों में आरोपियों को सरकार द्वारा बचाया गया है। स्टेटमेंट में ये भी मांग की गयी है कि आरएसएस की नफरत की राजनीति पर बैन लगना चाहिए और मुसलमानों को राज्य में सुरक्षा मिलनी चाहिए। राजनीतिक पार्टियों में कांग्रेस के आलावा राज्य के गृहमंत्री और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी इस घटना की कड़ी निंदा की है। गौरतलब है कि राजस्थान में लगातार मुसलमानों के खिलाफ इस तरह की घटनाएँ हो रही है। इससे पहले उमर मोहम्मद, पहलू खान, जफ़र खान की भी इसी तरह हत्याएं हुई थी। पिछले महीने ही विश्व हिन्दू परिषद् ने राजस्थान में एक बुकलेट जारी करी थी जिसमें राजस्थान की राजधानी जयपुर के आध्यात्मिक मेले में विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) और बजरंग दल के सदस्यों की ओर से विवादित लव जिहाद पर एक बुकलेट बांटने का ममला सामने आया था।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।