पश्चिम दिल्ली में सिलेंडर में विस्फोट के बाद मकान ढहा, आठ लोग घायल
नयी दिल्ली: पश्चिम दिल्ली के नांगलोई इलाके में एलपीजी सिलेंडर में विस्फोट के बाद सोमवार को तड़के एक मकान ढह गया जिससे आठ लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
दिल्ली दमकल सेवा को सुबह करीब पांच बजकर 15 मिनट पर घटना की सूचना दी गयी।
एक अधिकारी ने बताया कि दमकलकर्मियों ने आठ लोगों को बाहर निकाला और उन्हें लोगों एवं पुलिस की मदद से एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।
8 people were injured after a residential building collapsed in the early hours of Monday due to a cylinder blast in outer #Delhi's Kunwar Singh Nagar area.
The injured were taken to a nearby hospital for medical treatment, said the official. pic.twitter.com/uLMeMydTKx— IANS (@ians_india) April 17, 2023
एक अन्य घटना में पश्चिमी दिल्ली के टैगोर गार्डन इलाके में रविवार रात करीब साढ़े 11 बजे एक मकान ढह गया।
दमकल अधिकारियों ने बताया कि यह मकान टैगोर गार्डन में एक मेट्रो स्तंभ के सामने था और दमकल की तीन गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया।
उन्होंने बताया कि मकान तब ढहा जब उससे सटे एक प्लॉट में खुदाई का काम चल रहा था। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अक्षत कौशल ने कहा, ‘‘पुलिस, दमकल तथा एनडीआरएफ के दल घटनास्थल पर मौजूद हैं। पिछली रात से ही बचाव अभियान चल रहा है। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।’’
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर कहा कि सरकार बचाव दलों के लगातार संपर्क में है।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘दोनों ही हादसे दुखद हैं। दोनों इलाके के जिला प्रशासन राहत और बचाव के काम में लगे हुए हैं। हम बचाव दल के साथ लगातार संपर्क में हैं। प्रभु से सबकी कुशलता की कामना करता हूं।’’
दोनों ही हादसे दुखद हैं। दोनों इलाक़े के ज़िला प्रशासन राहत और बचाव के काम में लगे हुए हैं। रेस्क्यू टीम से हम लगातार सम्पर्क में हैं। प्रभु से सबकी कुशलता की कामना करता हूँ। https://t.co/xg3mvgrFTj
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 17, 2023
(न्यूज़ एजेंसी भाषा इनपुट के साथ)
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।