दिल्ली : दो अलग-अलग इलाक़ों में लगी आग, मायापुरी में पुलिसकर्मी समेत 9 लोग घायल
पश्चिमी दिल्ली के मायापुरी इलाके में बुधवार को सुबह एक कारखाने में आग लगने से दो पुलिसकर्मी और सात नागरिक घायल हो गये। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों के मुताबिक, रात दो बज कर पांच मिनट पर फोन आया कि कबाड़के कारोबार के लिए मशहूर मार्केट में दो मंजिला सोफा कारखाने में आग लग गई है। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची अग्निशमन की पांच गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया।
Fire at sofa factory in west Delhi's Maypuri; 7 hurt, including 2 policemen
— Press Trust of India (@PTI_News) August 9, 2023
एक अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि आग सोफा स्प्रिंग के पैकिंग बॉक्स में लगी थी और आग से भूतल पर रखा एक गोंद का ड्रम भी फट गया।
आग से सात लोग मामूली रूप से झुलस गए और उन्हें दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल (डीडीयू) अस्पताल ले जाया गया।
अग्निशमन अधिकारियों ने बताया कि घायल लोगों की पहचान राकेश (35), राम निवास (60), संतोष (27), हरिचंद (35), विक्रांत (25), किशन (23) और इंद्रजीत (33) के रूप में हुई है। हेड कांस्टेबल रणधीर सिंह और विक्रांत भी इस घटना में झुलस गए।
पुलिस के अनुसार, मायापुरी फेज-2 में कारखाने में लोहे के स्प्रिंग (सोफे बनाने में इस्तेमाल होने वाले) का कारोबार होता था। अपराध जांच दल को भी मौके पर बुलाया गया । उन्होंने बताया कि मायापुरी पुलिस थाने में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
पूर्वी दिल्ली के गांधी नगर में फैक्टरी में लगी आग
पूर्वी दिल्ली के गांधी नगर इलाके में एक प्लाईवुड फैक्टरी में बुधवार सुबह भीषण आग लग गयी।
दमकल अधिकारियों ने बताया कि आग लगने की सूचना सुबह चार बजकर सात मिनट पर मिली जिसके बाद दमकल की 21 गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया।
VIDEO | Operation underway to douse to fire that broke out at a plywood shop in Gandhi Nagar market of Delhi's Shahdara district earlier today. pic.twitter.com/etMXfj8Dos
— Press Trust of India (@PTI_News) August 9, 2023
उन्होंने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और शीतलन (कूलिंग) अभियान चलाया जा रहा है।
मध्य मंडल के मंडलीय अधिकारी राजेंद्र अटवाल ने पहले बताया था, ‘‘हमें प्लाईवुड गोदाम में आग लगने के बारे में सुबह चार बजकर सात मिनट पर सूचना मिली जिसके बाद हमने दमकल की तीन-चार गाड़ी भेजीं। सुबह पांच बजकर 29 मिनट पर भीषण आग लगे होने का पता चला और आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 21 गाड़ियों को भेजा गया। गनीमत है कि किसी के घायल होने की अभी तक कोई सूचना नहीं मिली है।’’
VIDEO | A fire broke out at a plywood shop in Delhi's Gandhi Nagar market earlier today. Several fire tenders are at the spot. More details are awaited. pic.twitter.com/GzoJRC7Zr9
— Press Trust of India (@PTI_News) August 9, 2023
एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि अगर प्राधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई की होती तो आग को फैलने से रोका जा सकता था।
करणदीप सिंह नामक व्यक्ति ने आरोप लगाया, ‘‘जगमोहन प्लाईवुड फैक्टरी में आग लगी। दमकल की गाड़ियां एक घंटे से भी अधिक समय बाद पहुंचीं। हमने आग पर काबू पाने के लिए अपने अग्नि शामक यंत्रों का इस्तेमाल किया। आग पहले फैक्टरी के एक हिस्से में लगी थी लेकिन बाद में फैल गयी। अगर दमकल की गाड़ियां थोड़ा और जल्दी आतीं तो आग को काबू किया जा सकता था।’’
घटना से जुड़ी तस्वीरों में लोग दुकान से सामान निकालते दिखाई दे रहे हैं।
न्यूज़ एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।