कार्टून क्लिक : चुनाव में क्या रखा है! बहुमत का क्या करना है!!

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी भले ही अपने उस बयान से पलट गए हैं जिसमें उन्होंने कहा था कि आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार बनेगी और मनोज तिवारी मुख्यमंत्री होंगे। लेकिन आज के हालात में (संदर्भ महाराष्ट्र) तो यही तय लगता है कि सरकार भाजपा की ही बनेगी भले ही बहुमत हो या न हो। भाजपा और उसका शीर्ष नेतृत्व यानी मोदी-शाह लगातार ये स्थापित कर रहे हैं कि चाहे कोई तरीका अपनाना पड़े हर राज्य में सरकार उनकी ही बननी चाहिए। अब आप लोकतंत्र और संविधान की कितनी दुहाई देते रहिए लेकिन आज की सच्चाई यही है कि सत्ता के आगे ये सब बेमानी हैं। कार्टूनिस्ट इरफ़ान इसी पर व्यंग्य कर रहे हैं।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।