Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

चुनी हुई सरकारों को विधायकों की खरीद-फरोख्‍त से गिराने की परंपरा चिंताजनक: गहलोत

गहलोत मुंबई में आयोजित राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन को अपने निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संबोधित कर रहे थे। गहलोत ने कहा,‘‘वर्तमान समय में खरीद-फरोख्त के माध्यम से चुनी गई सरकारों को गिराने की गलत परंपरा बन चुकी है। यह पूरे देश के लिए चिंता का विषय है।’’
ashok gehlot
फाइल फ़ोटो : PTI

जयपुर: राजस्थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने चुनी गई सरकारों को विधायकों की खरीद-फरोख्‍त के माध्यम से गिराने की परंपरा को देश के लिए चिंताजनक बताते हुए शनिवार को जनप्रतिनिधियों से दल-बदल ना करने का आह्वान किया।

गहलोत मुंबई में आयोजित राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन को अपने निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संबोधित कर रहे थे। गहलोत ने कहा,‘‘वर्तमान समय में खरीद-फरोख्त के माध्यम से चुनी गई सरकारों को गिराने की गलत परंपरा बन चुकी है। यह पूरे देश के लिए चिंता का विषय है।’’

उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों का यह कर्तव्य है कि वे किसी भी कीमत पर दल बदल ना करें और अपनी पार्टी के प्रति पूरी निष्ठा और समर्पण बनाये रखें।

एक बयान के अनुसार गहलोत ने कहा कि आजादी के 75 साल बाद भी देश में लोकतंत्र कायम है और पूरी दुनिया में भारत की इसी लोकतांत्रिक मजबूती के कारण अलग पहचान और सम्मान है। 

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को बचाए रखना एक सामूहिक जिम्मेदारी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले पक्ष और विपक्ष में विभिन्न मुद्दों पर मतभेद होने के बावजूद सौहार्द बना रहता था, लेकिन वर्तमान समय में यह परंपरा खत्म होती जा रही है जिसे फिर से कायम करने के लिए केन्द्र और राज्यों में सत्ता पक्ष को पहल करने की आवश्यकता है।

गहलोत ने कहा कि राजनीति सेवा का माध्यम है। उन्होने कहा कि राजनीति में आने के बाद जनप्रतिनिधि का धर्म पूरी ईमानदारी, निष्ठा और प्रतिबद्धता के साथ जनता की सेवा करना होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन में पूरे देश के विधायकों का एक साथ संवाद करना लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत है। 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest