विपक्षी नेताओं ने बेरोज़गारी, पेपर लीक को लेकर राज्य सरकार के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया

महाराष्ट्र विधानसभा के शीतकालीन सत्र के छठे दिन विपक्षी दलों के नेताओं ने बेरोजगारी और परीक्षा पेपर लीक जैसे मुद्दों को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा। महा विकास आघाड़ी गठबंधन के विधायक शुक्रवार को विधान भवन की सीढ़ियों पर एकत्र हुए और सरकार के खिलाफ नारे लगाए।
#WATCH | Maharashtra: Opposition parties MLAs protest against the state government over the issue of unemployment in the premises of Vidhan Bhavan in Nagpur. pic.twitter.com/lKF3ZSpJVk
— ANI (@ANI) December 15, 2023
इस गठबंधन में शिवसेना (यूबीटी), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) का शरद पवार गुट और कांग्रेस शामिल हैं। विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे, विधायक सतेज पाटिल और सचिन अहीर समेत अन्य नेता बर्तन और पकौड़े लेकर आए थे।
पत्रकारों से बात करते हुए दानवे ने दावा किया कि राज्य में बेरोजगार युवाओं की संख्या बढ़ी है। उन्होंने कहा कि सरकार नौकरियों के बारे में विज्ञापन देती रहती है, लेकिन वह रिक्तियां नहीं भरती है। दानवे ने तंज कसते हुए कहा, "बेरोजगारी और परीक्षा पेपर लीक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी हैं"
ज्ञात हो कि कांग्रेस की युवा इकाई ने बेरोजगारी के मुद्दे पर गत शुक्रवार को महाराष्ट्र के नागपुर में विरोध प्रदर्शन किया था और इस दौरान पुलिस ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले, कुछ स्थानीय नेता और पार्टी के कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया था। हालांकि बाद में पुलिस ने इन नेताओं को रिहा कर दिया।
(न्यूज़ एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।