नीदरलैंडः प्रगतिशील वर्गों ने देश में न्यूनतम मज़दूरी में वृद्धि की मांग की

नीदरलैंड की सोशलिस्ट पार्टी (एसपी) ने देश में न्यूनतम मजदूरी को 14 यूरो (17.04 यूएसडी) प्रति घंटे तक बढ़ाने की मांग की थी। पार्टी ने उन अन्य संसदीय दलों से भी मांग की है जो न्यूनतम वेतन में इस तरह की वृद्धि को सफल बनाने के लिए इस आह्वान का समर्थन किया है।
अब तक, देश में आधिकारिक तौर पर न्यूनतम वेतन निर्धारित नहीं है। 1 जुलाई 2020 तक, 21 वर्ष या इससे अधिक उम्र के कर्मचारी का औसत प्रति घंटा न्यूनतम मज़दूरी सप्ताह में 40 घंटे काम करने वालों के लिए 9.70 यूरो (11.81 यूएसडी) है।
सोशलिस्ट पार्टी (एसपी) ने नीदरलैंड में 17 मार्च को होने वाले संसदीय चुनावों के मद्देनजर ऐसा आह्वान किया है। नीदरलैंड में पीपुल्स पार्टी फ़ॉर फ्रीडम एंड डेमोक्रेसी (वीवीडी), डेमोक्रेट्स 66, क्रिश्चियन यूनियन (सीयू),लेबर पार्टी (पीवीडीए) और ग्रोएनलिंक्स सहित कई संसदीय दलों ने भी अपने घोषणा पत्र में इस तरह की मांग को शामिल किया है।
अपने बयान में एसपी ने कहा है कि “कॉरपोरेट मुनाफे के बढ़ने के वर्षों बाद यह बेहतर समय है जब लोगों को भी अच्छी आय प्राप्त हो। अब इसे संभव बनाने के लिए एक अच्छा अवसर है। प्रतिनिधि सभा में अधिकांश सदस्यों का कहना है कि वे न्यूनतम वेतन बढ़ाना चाहते हैं। लेकिन शब्द निश्चित रूप से कर्म नहीं होता है, इसलिए यह अपील है।”
ट्रेड यूनियन एक्टिविस्ट प्लेटफॉर्म Voor 14 (फॉर 14 ) ने भी अपने चुनाव घोषणापत्र में इसका समर्थन करने और क़ानून बनाने के लिए सभी दलों को प्रेरित करने के लिए अनिवार्य रूप से 14 यूरो प्रति घंटा न्यूनतम मजदूरी की दिशा में अपना अभियान तेज कर दिया है। द फेडरेशन ऑफ डच ट्रेड यूनियंस (एफएनवी) 14 यूरो के लिए देश में सक्रिय रूप से अभियान चला रहा है। इससे पहले, न्यू कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नीदरलैंड (एनसीपीएन) ने भी न्यूनतम मजदूरी में वृद्धि के लिए कर्मचारियों का समर्थन करने के लिए अपना समर्थन और एकजुटता व्यक्त की है।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।