Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

बनारस में मोदी का दौराः बीएचयू, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के वीसी, शिक्षाविदों को नहीं मिली एंट्री, नेताओं को सीट देने का आरोप

पुलिस अफसरों के मुताबिक रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में 1200 लोगों के बैठने का इंतजाम किया गया था। इसी आधार पर शिक्षाविदों को न्योता भेजा गया था। सुरक्षा वजहों से रात में आगे की दो सीटें हटा दी गईं। ये सीटें वीवीआईपी के लिए आरक्षित थी। इसके चलते करीब दो सौ अतिथियों को अंदर जाने से रोक दिया गया। स्थिति यह रही कि यूजीसी के पूर्व चेयरमैन प्रदीप कुमार जोशी को सुरक्षाकर्मियों ने धक्के देकर सड़क के दूसरी तरफ कर दिया। साथ ही इलाहाबाद की कुलपति प्रो.शीला श्रीवास्तव अपमान का घूंट पीकर प्रयागराज लौट गईं। 
Modi

उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के कार्यान्वयन एवं विमर्श कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी को शामिल होना था। उसमें देश के कई कुलपतियों और शिक्षाविदों को जाने से रोक दिया गया। इससे नाराज शिक्षकों ने जमकर नारेबाजी की और जमीन पर बैठकर धरना शुरू कर दिया। आरोप है कि शिक्षाविदों की सीटें सुरक्षा अधिकारियों ने भाजपा नेताओं के हवाले कर दी थी। सुरक्षा अधिकारियों ने जिन लोगों को पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने से रोका उनमें आयोजन मंडल में शामिल बीएचयू के कुलपति सुधीर जैन भी शामिल थे। इनके अलावा लखनऊ विश्वविद्यालय, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति भी शामिल थे।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के कार्यान्वयन और विमर्श के लिए बनारस के रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया है। तीन दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी को करना था। नई शिक्षा नीति को लेकर यूजीसी इसी तरह का विमर्श पिछले दो सालों से कर रहा है। अबकी बनारस में यूजीसी और बीएचयू ने संयुक्त रूप से इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया है। नई शिक्षा नीति पर विमर्श करने के लिए देश के 350 कुलपतियों, शिक्षण संस्थाओं के निदेशकों के अलावा करीब 1600 प्रोफेसरों को आमंत्रित किया गया है।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति के कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी को अपराह्न दो बजे आना था। अपराह्न 12.30 बजे के आसपास बीएचयू के अलावा काशी विद्यापीठ, संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय, इलाहाबाद, लनखनऊ के कुलपतियों के अलावा यूजीसी के पूर्व चेयरमैन प्रदीप जोशी रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर पर पहुंचे, लेकिन इन्हें अंदर जाने से रोक दिया गया। दरअसल, इसके पीछे कारण जगह का अभाव बताया गया। आमंत्रित शिक्षकों से कहा गया कि अंदर सीट फुल हो गई हैं, जिसके बाद लोगों में काफी नाराजगी देखने को मिली। अतिविशिष्ट अतिथियों ने सुरक्षा अधिकारियों को अपना आमंत्रण कार्य और परिचय-पत्र दिखाया, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस अफसर प्रबल प्रताप सिंह ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया। इस बात को लेकर शिक्षाविदों और पुलिस अफसरों के बीच कहासुनी हुई।

देशभर से बनारस आए कई विश्वविद्यालयों के कुलपति और शिक्षाविद करीब 50 मिनट तक रुद्राक्ष के गेट पर जद्दोजहद करते रहे। अतिविशिष्ट अतिथियों को अंदर जाने से रोके जाने पर शिक्षक भड़क गए और नारेबाजी शुरू कर दी। इनका कहना था कि जब अंदर प्रवेश ही नहीं दिया जाना था तो निमंत्रण और पास क्यों भेजा गया? बीएचयू के कुलपति सुधीर जैन तो और भी ज्यादा परेशान नजर आए, क्योंकि वही इस कार्यक्रम के आयोजक भी थे। पुलिस अफसरों से प्रो.जैन गुहार लगाते रहे, लेकिन उन्हें भी रुद्राक्ष में घुसने नहीं दिया। कुलपतियों और शिक्षाविदों के अपमान से नाराज शिक्षक चिलचिलाती धूम में सड़क पर ही धरने पर बैठ गए और हर-हर महादेव का नारा लगाने लगे। बवाल बढ़ने पर स्थिति काफी तनावपूर्ण हो गई। इस बीच सुरक्षा अधिकारियों और शिक्षकों के बीच तीखी तकरार हुई। शिक्षकों का कहना था कि अगर प्रवेश ही नहीं देना था तो न्योता और पास उनके पास क्यों भेजा गया।

पुलिस अफसरों के मुताबिक रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में 1200 लोगों के बैठने का इंतजाम किया गया था। इसी आधार पर शिक्षाविदों को न्योता भेजा गया था। सुरक्षा वजहों से रात में आगे की दो सीटें हटा दी गईं। ये सीटें वीवीआईपी के लिए आरक्षित थी। इसके चलते करीब दो सौ अतिथियों को अंदर जाने से रोक दिया गया। स्थिति यह रही कि यूजीसी के पूर्व चेयरमैन प्रदीप कुमार जोशी को सुरक्षाकर्मियों ने धक्के देकर सड़क के दूसरी तरफ कर दिया। साथ ही इलाहाबाद की कुलपति प्रो.शीला श्रीवास्तव अपमान का घूंट पीकर प्रयागराज लौट गईं। सुरक्षाकर्मियों द्वारा कुलपतियों और प्रोफेसरों को अपमानित किए जाने से काफी क्षुब्ध नजर आए। कई महिला प्रोफेसर तो सुरक्षाकर्मियों द्वारा अपमानित किए जाने से रोते हुए लौटीं। करीब दो बजे से शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में शिक्षाविदों की कुर्सियां दोपहर 12 बजे ही फुल हो गई थीं।

शिक्षाविदों का कहना था कि जिनके पास सीट नंबर वाला पास था, उन्हें भी एंट्री नहीं दी गई और वहां पर बीजेपी नेताओं को बैठा दिया गया। अव्यवस्थाओं के इस आलम से शिक्षाविदों में काफी नाराजगी दिखाई दी। भीषण गर्मी की तपिश में लगभग पौने घंटे कई यूनिवर्सिटी के कुलपति को भी भीतर प्रवेश करने के लिए काफी जद्दोजहद करना पड़ी। हालांकि, कई सारे प्रोफेसर आदि कार्यक्रम में शिरकत न कर पाने के कारण निराश होकर लौट गए। अव्यवस्थाओं के आलम से कुछ शिक्षकों ने वहीं रुद्राक्ष के बाहर धरना देना शुरू कर दिया और बदइंतजामी का प्रशासन पर आरोप भी लगाया, जिसके बाद प्रशासन ने रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर के सामने से सभी को हटा दिया।

सपा ने साधा निशाना

राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के कार्यान्वयन एवं विमर्श कार्यक्रम में शामिल होने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी बनारस के एलटी कॉलेज पहुंचे और यहां अक्षय पात्र मेगा किचन का शुभारंभ किया। इस किचन में प्राइमरी स्‍कूलों में पढ़ने वाले बच्‍चों के लिए मिड-डे मील तैयार किया जाएगा। इस मौके पर सीएम योगी आदित्‍यनाथ और राज्‍यपाल आनंदीबेन भी मौजूद रहे। अक्षय पात्र मेगा किचन के उद्घाटन से पहले ही समाजवादी पार्टी ने मोदी-योगी पर निशाना साधना शुरू कर दिया था। सपा प्रवक्ता मनोज राय धूपचंडी ने पीएम व अखिलेश को ट्वीट करते हुए लिखा कि मुख्यमंत्री रहते हुए अखिलेश यादव ने 16 दिसंबर 2016 को अक्षय पात्र किचन योजना का शिलान्यास किया था। वाराणसी में पीएम मोदी जी इसका उद्घाटन कीजिएगा तो अखिलेश जी का धन्यवाद जरूर कहिएगा। स्कूली बच्चों को दोपहरिया भोजन देने वाली यह योजना बनारस के अलावा गाजियाबाद, आगरा, इलाहाबाद, कानपुर, इटावा, कन्नौज, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, रामपुर और बलिया में शुरू की जाएगी।

नज़रबंद किए गए कई नेता

पीएम के बनारस दौरे के चलते जिले के कई राजनीतिक दलों नेताओं और छात्रों को पुलिस ने सुबह ही नजरबंद कर दिया था। आम आदमी पार्टी के नेता मनीष गुप्ता, महिला नेत्री पल्लवी वर्मा, छात्र नेता अर्पित गिरि, रघुकुल यथार्थ समेत कई नेता नजरबंद कर दिए गए थे। आप जिलाध्यक्ष मुकेश सिंह ने पुलिसिया दमन की घोर निंदा की है।

image

महिला नेत्री

पीएम के कार्यक्रम के चलते महात्मा काशी विद्यापीठ की 7 जुलाई को होने वाली परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थी, जिसके चलते छात्रों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। प्रशासन ने शहर के सभी शिक्षण संस्थाओं को सुबह 11 बजे के बाद खोलने पर पाबंदी लगा दी थी, जिसके चलते सभी स्कूल-कालेज बंद रहे। हर बार की तरह इस बार भी तंबू-कनात से झुग्गी झोपड़ियों को ढक दिया गया था। वरुणा नदी की गंदगी पीएम को न दिखे, इसलिए वहां बड़ी-बड़ी होर्डिंग्स रख दी गई थीं।

वरुणा नदी की गंदगी ढंकने की कोशिश

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest