''खेल का नक़्शा बदल देने वाले'' रिंकू सिंह की क्या है स्ट्रगल स्टोरी?

''बाबू तूने तो पूरे खेल का नक्शा ही बदल दिया, ऐसे ही खेलते रहना''
रिंकू सिंह - पापा आपको मेरा खेल कैसा लगा ?
रिंकू सिंह के पिता - बाबू तू बहुत अच्छा खेला, बस तू ऐसे ही खेलते रहना।
ये कहना है खानचंद सिंह का। खानचंद क्रिकेटर रिंकू सिंह के पिता हैं। वे ख़ुद बताते हैं कि एक दौर वो भी था जब वे अपने बेटे को क्रिकेट खेलने से रोकते थे। उन्होंने हमसे फोन पर बात की और उस दिन को याद करते हुए कहा कि, ''मैंने उसे खेलने के लिए बहुत मारा-पीटा, मैं पहले उसे कहा करता था कि पढ़ ले कुछ कर जाएगा, फिर वे अपनी मम्मी को कहता था कि मम्मी, पापा को मना लो, मुझे खेलने नहीं देते। लेकिन फिर मैंने भी कहा कि ठीक है अगर तू खेलना ही चाहता है तो खेल ले।''
IPL में बीती रात कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात के बीच एक यादगार मैच खेला गया, जीत कोलकाता नाइट राइडर्स को मिली और इस जीत का ताज उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के रहने वाले 25 साल के रिंकू सिंह के सर पर सजा।
रिंकू सिंह ने लगाए एक ओवर में पांच छक्के!
रिंकू सिंह के इस यादगार खेल को जिसने भी देखा हैरान रह गया। KKR को मैच जीतने के लिए आखिरी ओवर में 29 रन चाहिए थे। और फिर वो हुआ जिसने सबको हैरान कर दिया। पांच गेंदें बची थी और फिर एक छक्का लगा, फिर दूसरा और फिर देखते ही देखते रिंकू ने पांच छक्के जड़े और KKR को जीता दिया।
...''और कल रात चमत्कार हो गया''
मैच का आख़िरी ओवर सांस थामे देखा गया। क्रिकेट के दीवाने लोगों के लिए ये एक बेहद रोमांचक मैच रहा। वहीं रिंकू के घर पर भी पूरा परिवार सांस थामे इस मैच को देख रहा। उनके पिता बताते हैं कि, ''पहले तो हमने उम्मीद ही छोड़ दी थी लेकिन फिर एक छक्का लगा, फिर दूसरा लगा और फिर तीसरा छक्का लगा तो हम दुआएं करने लगे की ऊपर वाला कोई चमत्कार हो जाए और कल वो चमत्कार हो ही गया।''
''नहीं रुक रहे ख़ुशी के आंसू''
रिंकू सिंह के पिता बताते हैं कि, ''मैच के बाद जब से रिंकू से बात हुई तभी से मेरी आंखों में ख़ुशी के आंसू बह रहे हैं। पता नहीं क्यों मैं जब भी बेटे का नाम सुन रहा हूं मेरी आंखों में ख़ुशी की आंसू आ जा रहे हैं। मैं बता नहीं सकता कि मैं आज कितना ख़ुश हूं, मैं बस चाहता हूं कि मेरा बेटा देश के लिए खेले''।
क्या करते हैं रिंकू सिंह के पिता?
रिंकू सिंह एक साधारण परिवार से आते हैं। उनके पिता गैस सिलेंडर के गोदाम में काम करते हैं। छह भाई-बहनों में रिंकू सिंह तीसरे नंबर के हैं। पिता शुरू से ही रिंकू से पढ़ाई-लिखाई करके जिंदगी में कोई नौकरी करने के लिए कहा करते थे लेकिन रिंकू सिंह को क्रिकेट का जुनून था और फिर वो दिन भी आया जब उनका IPL के लिए सेलेक्शन हुआ और दिन पलट गए। रिंकू सिंह ने बहुत तंगी के दिन भी देखे। छोटे-मोटे काम भी किए लेकिन क्रिकेट के लिए जुनून कभी कम नहीं हुआ और फिर उन्होंने तय कर लिया कि क्रिकेट में ही आगे बढ़ना है।
उन दिनों को याद करते हुए उनके पिता कहते हैं कि किसी और बच्चे को अपना हुनर न मारना पड़े इसलिए रिंकू अलीगढ़ में एक हॉस्टल बनवा रहे हैं। वे आगे कहते हैं कि, ''रिंकू एक हॉस्टल बना रहा है उसमें बच्चे आकर रह सकते हैं, क्रिकेट सीख सकते हैं अगर यहां से कोई ग़रीब बच्चा निकलता है तो मुझे बहुत खुशी होगी।''
रिंकू सिंह के घर खु़शी का माहौल
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में रिंकू सिंह के घर में मैच के बाद से ही जश्न मनाया जा रहा है, सुबह होते होते मीडिया की भीड़ भी लग गई, रिंकू सिंह की भाभी बताती हैं, ''हम सुबह सात बजे से मीडिया से बात कर रहे हैं, खाने-पीने की भी फुर्सत नहीं मिल पा रही लेकिन कोई बात नहीं ये ख़ुशी का मौका है। ऐसे दिन बार-बार नहीं आते।''
रिंकू सिंह की मां भी बेटे से मैच के बाद हुई बात को बताती हैं। वे कहती हैं कि, ''बेटे ने फोन पर पूछा, मां, मैच कैसा लगा'' ? बेहद चहकती हुई वे बताती हैं कि मैं इतनी ख़ुश हूं कि इससे पहले कभी नहीं थी, बेटे ने जब मैच के बारे में पूछा तो मैंने कहा कि, ''बेटा बहुत बढ़िया मैच खेला तू।''
इसमें कोई शक नहीं कि रिंकू सिंह का ये मैच यादगार मैच रहा और आज हर तरफ़ उनकी चर्चा हो रही है। मैच के बाद शाहरुख़ ख़ान ने भी रिंकू की तारीफ़ की और ''झूमे जो पठान'' स्टाइल में ट्वीट करते हुए लिखा कि- झूमे जो रिंकू...
JHOOME JO RINKUUUUU !!! My baby @rinkusingh235 And @NitishRana_27 & @venkateshiyer you beauties!!! And remember Believe that’s all. Congratulations @KKRiders and @VenkyMysore take care of your heart sir! pic.twitter.com/XBVq85FD09
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) April 9, 2023
वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स के ट्विटर हैंडल से भी दहाड़ते हुए शेर के साथ रिंकू को ''रिंकू किंग'' कहा गया।
𝘈𝘭𝘭 𝘩𝘢𝘪𝘭 𝘵𝘩𝘦 👑 🙌@rinkusingh235 | #GTvKKR | #AmiKKR | #TATAIPL 2023 pic.twitter.com/2NGoZi9001
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 10, 2023
इसके साथ ही रिंकू सिंह की स्ट्रगल स्टोरी के वीडियो और बयान भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
Rinku Singh has come a long way from a very humble beginnings & deserves the success he gets.#KKRvsGTpic.twitter.com/vo0MBW8vv0
— Cricpedia (@_Cricpedia) April 9, 2023
और इन सब के बीच रिंकू सिंह की मां और पिता जी रिंकू के आगे बढ़ने और हमेशा उनके साथ खड़े रहने वाले एक जीशान भाई का ज़िक्र करते हैं। उनके पिता कहते हैं कि '' जीशान भाई ने रिंकू के रणजी पहुंचने में बहुत मदद की थी और कल रात के मैच के बाद भी वो रात दो-तीन बजे तक हमारे घर जश्न मनाते रहे।''
बेशक, रिंकू सिंह के क्रिकेट के जुनून की जब भी कहानी लिखी जाएगी तो बहुत से किरदार होंगे, लेकिन फिलहाल तो इंतज़ार किया जा रहा है कि जल्द ही रिंकू देश के लिए भी ऐसी ही कोई हैरतअंगेज पारी खेले और देश का मान बढ़ाएं।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।