तीसरा T20 बारिश की भेंट चढ़ा, भारत ने श्रृंखला 2-0 से जीती

मालाहाइड: भारत और आयरलैंड के बीच बुधवार को यहां तीसरा और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच लगातार बारिश के कारण एक भी गेंद फेंके बिना रद्द करना पड़ा।
भारत ने इसके साथ ही तीन मैच की श्रृंखला 2-0 से अपने नाम की।
STORY | Third T20I washed out, denies game time to young talent
READ: https://t.co/V5ZTBpV85i pic.twitter.com/xfvuxI26ld
— Press Trust of India (@PTI_News) August 23, 2023
चोट के बाद वापसी कर रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की अगुआई में खेलते हुए भारत ने वर्षा से प्रभावित पहला मैच डकवर्थ-लुईस पद्धति के आधार पर दो रन जबकि दूसरा मैच 33 रन से जीता था।
All smiles here in Dublin as #TeamIndia complete a 2-0 T20I series win 😃🙌#IREvIND pic.twitter.com/V9gnBISlXP
— BCCI (@BCCI) August 23, 2023
बारिश के कारण अंतिम टी20 में टॉस भी नहीं हो सका। कई बार निरीक्षण करने के बाद अंपायरों ने मैच शुरू होने के निर्धारित समय से तीन घंटे बाद इसे रद्द करने का फैसला किया।
यह श्रृंखला चोट के बाद वापसी कर रहे दो तेज गेंदबाजों बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा के लिए अच्छी रही। दोनों ने दो मैच में चार-चार विकेट चटकाए। इन दोनों की अब 30 अगस्त से शुरू हो रहे एकदिवसीय एशिया कप में कड़ी परीक्षा होगी।
पांच अक्टूबर से स्वदेश में शुरू हो रहे आईसीसी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय विश्व कप को देखते हुए बुमराह की फॉर्म और फिटनेस भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण है।
बुमराह की अगुआई में खेल रहे युवा खिलाड़ियों को इस श्रृंखला से अगले महीने चीन में होने वाले एशिया कप की तैयारी का मौका मिला जहां भारत अपनी दूसरे दर्जे की टीम भेजेगा क्योंकि सीनियर खिलाड़ी विश्व कप की तैयारियों में व्यस्त हैं।
चीन में टीम की अगुआई करने वाले रुतुराज गायकवाड़ को वेस्टइंडीज दौरे पर अधिकतर समय बाहर बैठने के बाद लगातार दो मैच खेलने का मौका मिला। उन्होंने रविवार को भारत की 33 रन की जीत के दौरान अर्धशतक जड़ा।
इस श्रृंखला को हालांकि आईपीएल सनसनी रिंकू सिंह के पदार्पण के लिए भी याद किया जाएगा जो अपनी एकमात्र पारी में प्रभाव छोड़ने में सफल रहे।
एकदिवसीय प्रारूप में लोकेश राहुल के बैकअप माने जा रहे संजू सैमसन ने भी दूसरे टी20 में 40 रन की तेजतर्रार पारी खेली लेकिन उनके विश्व कप टीम में जगह बनाने की संभावना कम है।
शिवम दुबे ने गेंद और बल्ले दोनों से योगदान दिया।
(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।