गोवा : विधानसभा में नेता विपक्ष के पद का दावा कर सकने वाला कोई विपक्षी दल नहीं बचा

गोवा विधानसभा में कांग्रेस के विधायकों की संख्या घटकर तीन होने के बाद अब किसी भी राजनीतिक दल के पास नेचा विपक्ष के पद पर दावा करने के लिए पर्याप्त विधायक नहीं हैं।
विधानसभा अध्यक्ष रमेश तावड़कर ने बताया कि उन्होंने कांग्रेस विधायक दल का भाजपा में विलय करने के कांग्रेसी विधायकों के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत समेत कांग्रेस के आठ विधायक बुधवार को सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल हो गए, जिसे विपक्षी दल के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। चालीस सदस्यीय गोवा विधानसभा में कांग्रेस के सदस्यों की संख्या घटकर तीन रह गई है।
भाजपा में शामिल होने वाले नेताओं में मौजूदा समय में विपक्ष के नेता माइकल लोबो भी शामिल हैं।
गोवा की 40 सदस्यीय विधानसभा में विपक्ष के नेता के पद के लिए किसी पार्टी के पास कम से कम चार विधायक होने चाहिए। आम आदमी पार्टी के दो विधायक हैं जबकि गोवा फॉरवर्ड पार्टी और रिवोल्यूशनरी गोवा पार्टी का एक-एक विधायक है।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।