एक चिट्ठी बापू के नाम

प्यारे बापू,
हम सब यहां, भारत देश में ठीक हैं और आशा करते हैं कि आप भी वहां, ऊपर सकुशल होंगे।
आगे समाचार यह है कि आज दो अक्टूबर है और आपको तो याद ही होगा कि आज आपका जन्मदिन है। आज आप होते तो पूरे एक सौ बावन साल के हो जाते। पर भला इतने साल भी कोई जीता है। आज पूरे देश में आपका जन्मदिन मनाया जा रहा है। हर वर्ष की तरह से आपकी याद में जगह जगह समारोह हो रहे हैं और आपको याद किया जा रहा है। आपके सिद्धांतों को याद किया जा रहा है और उन पर चलने की कसमें खाई जा रही हैं। पर बापू, यह तो सिर्फ एक रस्म अदायगी है। हम हिंदुस्तानी अब इतने बेवकूफ नहीं रह गये हैं कि आपके द्वारा बताए गए सत्य और अहिंसा के रास्ते पर विश्वास करते रहें, चलते रहें।
बापू, आपकी जयंती पर पूरे देश में कार्यक्रम हो रहे हैं। आपकी फोटो-मूर्तियों पर माला चढ़ाई जा रही हैं। आपकी प्रशस्ति में भाषण दिए जा रहे हैं। कविताएं और गाने गाए जा रहे हैं। कई जगह तो पूरे सप्ताह या फिर पूरे पखवाड़े कार्यक्रम होंगे। पूरे सात या पन्द्रह दिन तक आपको याद किया जाएगा। सत्याग्रह और अन्य आंदोलनों पर बातें भी की जाएंगी। पर बापू, अब हम इन चीजों पर सिर्फ बातें ही करते हैं।
राजा ‘सरकार जी’ भी, चाहे मजबूरी में ही सही, आपको याद करेंगे। और उनके वज़ीर भी आपको याद करेंगे। आपकी समाधि पर कार्यक्रम होंगे और ‘सरकार जी’ भी राजघाट जाएंगे और वहां माला अर्पण करेंगे। बाकी वज़ीर भी ऐसा ही करेंगे। गांधीजी को याद करेंगे, उनकी याद में भाषण देंगे। बापू, आप तो ‘सरकार जी’ के लिए सिर्फ याद करने के लिए ही हैं। काम करने के लिए तो सावरकर और गोडसे ही आदर्श हैं।
बापू, मैंने झूठ बोला। आपसे झूठ बोला। मैंने शुरू में ही लिखा कि यहां सब ठीक-ठाक है। पर क्या करूं, किसी भी पत्र को लिखने का तरीका यह ही बताया जाता है, बड़े बूढ़ों ने यही सिखाया है। पर सच्ची बात तो यह है कि यहां कुछ भी ठीक नहीं है। आपके सत्य की अब यहां पूजा नहीं होती है। सत्य का कोई रखवाला नहीं है। उसकी जगह झूठ ने ले ली है। बापू अब यहां झूठ का ही बोलबाला है। झूठ ही पुजने लगा है। बड़े से बड़ा नेता भी, सरकार जी भी, इतने आत्मविश्वास से झूठ बोलते हैं कि जितने आत्मविश्वास से कोई सच भी नहीं बोल सकता है।
बापू, आपकी अहिंसा अब कहीं नहीं रह गई है। अंग्रेजों के राज में शायद इतने लोगों को 'इंकलाब' बोलने पर नहीं मारा गया होगा जितने लोगों को आज, सरकार जी के राज में गाय को लेकर और 'जय श्री राम' न बोलने के नाम पर मार दिया गया। बापू, आपके जमाने में अंग्रेजों की पुलिस घूमने गए लोगों को तो नहीं ही मारती थी न। पर अब पुलिस घूमने गए लोगों को भी मार डालती है। और सरकारी अधिकारी, वे तो एक जगह से आगे बढ़ने पर किसानों का सिर फोड़ने का आदेश तक दे देते हैं।
बापू, आपका असहयोग और आंदोलन भी अब के जमाने में फेल हो गए हैं। आपका जमाना अलग था। अंग्रेज भी आंदोलन की भाषा समझ लेते थे। पर अब तो हमारी सरकार इतनी अधिक हमारी है कि हमारे ही आंदोलन को नहीं समझती है।
किसान साल भर से आंदोलन पर हैं पर सरकार जी के लिए यह अभी कम है। बापू, वो तो पतली खाल वाले अंग्रेज थे जिन पर आपके आंदोलनों का असर हो जाता था। पर हमारे सरकार जी की खाल इतनी पतली नहीं है, वे तो मोटी खाल वाले हैं। वे न तो किसानों के आंदोलन से प्रभावित होते हैं और न ही महिलाओं, युवाओं या छात्रों के आंदोलनों से।
बापू, आप यह सब सुन व्यथित होंगे। चाहेंगे कि तत्काल अपने देश पहुंच जायें, भारत देश पहुंच जायें। पर ऐसी गलती मत करना बापू। बापू अब वे लोग पहले से अधिक ताकतवर हैं। अब वे आपको अठहत्तर वर्ष तक नहीं जीने देंगे बापू।
बापू, मैं जानता हूं आप निडर हैं, आपको मृत्यु का कोई भय नहीं है। पर बापू आपने उस राजा की कहानी तो सुनी ही होगी जिसने अपनी मृत्यु का कारण बनने वाले बच्चे का जन्म लेने की बात सुनते ही सभी नवजात शिशुओं को मार दिया था। बापू आप अपने लिए न सही, पर कम से कम नन्हे-मुन्ने नवजातों के लिए ही सही, दोबारा जन्म न लेना।
बापू, न तो आप दोबारा जन्म लेना, न जन्म लेने की सोचना और न ही जन्म लेने की अफवाह उड़ने देना। नहीं तो ये लोग हर उस गांव, शहर, जिले, प्रदेश या फिर पूरे देश के सभी बच्चों को मार डालेंगे जहां भी आपके जन्म लेने की अफवाह उड़ेगी।
आपका प्यारा
एक भारतीय नागरिक
(यह एक व्यंग्यात्मक आलेख है। लेखक पेशे से चिकित्सक हैं। विचार व्यक्तिगत हैं।)
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।