केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी का निधन

बेंगलुरु/तिरुवनंतपुरम: केरल के मुख्यमंत्री के तौर पर दो बार सेवाएं दे चुके कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ओमन चांडी का मंगलवार तड़के बेंगलुरु में निधन हो गया। वह 79 वर्ष के थे।
चांडी के पुत्र चांडी ओमन ने अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट के जरिए अपने पिता के निधन की जानकारी दी। उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, ‘‘अप्पा का निधन हो गया।’’
केरल सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री के सम्मान में मंगलवार को सार्वजनिक अवकाश और दो दिवसीय शोक की घोषणा की है।
केरल के पूर्व सीएम ओमन चांडी का 79 साल की उम्र में निधन
Edited video is available in video section on https://t.co/lFLnN4oaDV pic.twitter.com/RdR11ZZCIm— Press Trust of India (@PTI_News) July 18, 2023
कांग्रेस के सूत्रों ने बताया कि ओमन चांडी कैंसर से पीड़ित थे और उनका एक निजी अस्पताल में तड़के चार बजकर 25 मिनट पर निधन हो गया।
ओमन चांडी पिछले कुछ समय से बीमार थे और उपचार के लिए बेंगलुरु में ही रह रहे थे।
वह दो बार केरल के मुख्यमंत्री बने। उन्होंने इस पद पर सात साल तक (2004 से 2006 और फिर 2011 से 2016 तक) सेवाएं दीं।
चांडी ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्रियों के. करुणाकरण और ए. के. एंटनी के नेतृत्व वाली सरकारों में श्रम, गृह और वित्त मंत्री के तौर पर भी काम किया था। उन्होंने केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता के रूप में भी कार्य किया।
पुथुपल्ली निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हुए चांडी ने आधी सदी से अधिक समय तक विधायक के रूप में कार्य किया और सर्वाधिक लंबे समय तक राज्य विधानसभा सदस्य होने का रिकॉर्ड बनाया।
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन, विधानसभा अध्यक्ष ए. एन. शमसीर, राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता वी. डी. सतीसन, केंद्रीय मंत्री वी. मुरलीधरन और विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने चांडी के निधन पर शोक व्यक्त किया।
A historic chapter in Kerala politics came to an end with the demise of Oommen Chandy. His contributions to our state as an administrator, political leader & people's representative have been exemplary. Joining the grief of family, friends & supporters. Condolences. pic.twitter.com/kYgivnkwJ5
— Pinarayi Vijayan (@pinarayivijayan) July 18, 2023
खरगे ने ट्वीट किया, "केरल के पूर्व मुख्यमंत्री और एक कद्दावर कांग्रेस नेता ओमन चांडी को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि। वह जनता के नेता के रूप में सदा खड़े रहे। उनकी अटूट प्रतिबद्धता और दूरदर्शी नेतृत्व ने केरल की प्रगति और देश के राजनीतिक परिदृश्य पर एक अमिट छाप छोड़ी। उन्हें लोगों के प्रति उनके समर्पण और सेवा के लिए याद किया जाएगा। उनके परिवार और समर्थकों के प्रति हार्दिक संवेदना।"
My humble tribute to the stalwart Oommen Chandy, Former Kerala Chief Minister and a staunch Congress man who stood tall as a leader of the masses. His unwavering commitment and visionary leadership left an indelible mark on Kerala's progress and the nation's political landscape.…
— Mallikarjun Kharge (@kharge) July 18, 2023
(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।