फेक्ट चेकः बिहार के स्वास्थ्य मंत्री ने यूपी का फोटो बिहार का बताकर किया चुनाव प्रचार

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री और बिहार भाजपा के पूर्व अध्यक्ष मंगल पांडे ने 15 अक्टूबर को एक ट्वीट किया। ट्वीट में लिखा “स्वच्छ भारत अभियान के तहत बिहार के सभी 40 हज़ार गांवों में शौचालय का निर्माण कर बिहार हो रहा खुले में शौच मुक्त...” साथ ही लिखा है बिहार के विकास हेतु प्रतिबद्ध एनडीए सरकार। इस लिंक पर क्लिक करके आप ट्वीट देख सकते हैं। यानी ये चुनाव प्रचार का हिस्सा है। ट्वीट में एक फोटो भी इस्तेमाल किया गया है। क्या ये फोटो सचमुच बिहार का है? आइये पड़ताल शुरू करते हैं।
बढ़ती रहेगी तरक्की की रफ्तार, बिहार के सम्पूर्ण विकास हेतु प्रतिबद्ध एनडीए सरकार ..
स्वच्छ भारत अभियान के तहत बिहार के सभी 40 हजार गांवों में शौचालय का निर्माण कर बिहार हो रहा खुले में शौच से मुक्त .. pic.twitter.com/qYUzL3Skdd
— Mangal Pandey (@mangalpandeybjp) October 15, 2020
जांच-पड़ताल
जब इस फोटो के बारे में खोजबीन की गई तो हमें ये इंटरनेट पर कई जगह मिला और हम जल्द ही ओरिज़िनल फोटो तक पहुंच गये जिसे ट्वीट किए गये ग्राफिक में इस्तेमाल किया गया है।
अगर आप शौचालय के पास लिखी जानकारी को ध्यान से देखेंगे तो पाएंगे कि उस पर लिखा है “करवाचौथ उपहार...शारदा गौतम w/o वीरभद्र सिंह ग्रा. पं. अमाही।”
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में वर्ष 2017 में करवाचौथ के व्रत के मौके पर एक अभियान चलाया गया था। जिसमें उन पतियों को सार्वजनिक तौर सम्मानित किया जाना था जो अपनी पत्नी को करवाचौथ पर शौचालय भेंट करेंगे। ये फोटो उसी अभियान का हिस्सा है। इस अभियान के बारे में आप “Swachh Bharat Agra” अकाउंट का 7 अक्टूबर 2017 का ये ट्वीट देख सकते हैं।
Happy करवाचौथ !!! दीजिये अपनी पत्नी को शौचालय का उपहार और बने #Number1Pati #KarvaChauth #Agra #SwachhBharatMission #mycleanindia @timesofindia @htTweets @ndtv @DDNational @mander_ravindra @paramiyer_ pic.twitter.com/J8Q3GqhWux
— Swachh Bharat Agra (@SwachhAgra) October 7, 2017
स्वच्छ भारत आगरा के ही ट्वीटर हैंडल पर हमें ये फोटो भी मिल गया। आप इस लिंक पर क्लिक करके ये ट्वीट और फोटो देख सकते हैं।
विभद्र सिंह ने अपनी पत्नी सारदा गौतम को #karvachauth के उपलक्ष्य में शौचालय का उपहार दिया जनपद #Agra #SwachhBharat @mander_ravindra @paramiyer_ #MyCleanIndia #ODF #SuccessStory जनपद में लगभग 5000+ शौचालय करवाचौथ पर बनाये गए pic.twitter.com/O1mATGiuXL
— Swachh Bharat Agra (@SwachhAgra) October 14, 2017
इसके अलावा हमने ग्राम पंचायत अमाही के ग्राम सचिव विजेंद्र से फोन पर बात की और उनको वाट्सअप के ज़रिये ये फोटो भेजा। उनसे पूछा कि क्या ये फोटो आपके ही गांव का है। तो ग्राम सचिव विजेंद्र ने पुष्टि की कि फोटो उन्हीं के गांव का है और वीरभद्र और उसकी पत्नी का है। वो वीरभद्र को बहुत अच्छे से जानते हैं।
निष्कर्ष
जांच के दौरान पाया गया कि बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के ट्वीट में जो फोटो इस्तेमाल किया गया है वो बिहार का नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के एक गांव अमाही का है। क्योंकि उत्तर प्रदेश को फोटो को बिहार के संदर्भ में इस्तेमाल किया गया है इसलिये ये ट्वीट भ्रामक है।
इसे भी पढ़ें : फेक्ट चेक: बीजेपी की तरफ़ से प्रचार समस्तीपुर का, फोटो सिंगापुर का
उल्लेखनीय है कि इस चुनाव के मौसम में इस तरह के भ्रामक या ग़लत सूचनाओं और दावों की इस कदर भरमार है, कि उन्हें चेक करना भी मुश्किल है। हमने इससे पहले भी डिप्टी सीएम सुशील मोदी के हवाले से किए गए ऐसे ही कई भ्रामक दावों और पोस्ट का खुलासा किया था।
इसे भी पढ़ें : फेक्ट चेक: बिहार में अपराध में गिरावट और आदर्श कानून व्यवस्था के बारे में बीजेपी के दावे की पड़ताल
इसे भी पढ़ें : फेक्ट चेकः क्या सचमुच बिहार पहला राज्य है जो वेटनरी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति देता है?
ऐसे ही लगातार फेक्ट चेक के बाद अब नेताओं ने अपने प्रचार और दावों के साथ कुछ जगह पर प्रतीकात्मक तस्वीर भी लिखना शुरू किया है। लेकिन सरकार और सत्तारूढ़ दलों के लिए ये किसी भी तौर पर सही नहीं है क्योंकि आप कहीं और की तस्वीर लगाकर अपने राज्य के विकास के दावे नहीं कर सकते। सोशल मीडिया पर तो इस समय अपुष्ट और भ्रामक दावों के साथ कई ऐसी तस्वीरें पोस्ट की जा रही हैं जो बिहार तो छोड़िए भारत तक की नहीं हैं।
(लेखक स्वतंत्र पत्रकार एवं ट्रेनर हैं। आप सरकारी योजनाओं से संबंधित दावों और वायरल संदेशों की पड़ताल भी करते रहते हैं। विचार व्यक्तिगत हैं।)
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।