कोरोना अपडेट : 24 घंटो में 905 नये मामले, 51 लोगों की मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शाम 5 बजे जारी आकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटो में 905 नये मामले आए, 215 लोगों को स्वस्थ किया जा चुका है लेकिन 51 लोगों की मौत भी हुई है और 639 नये सक्रिय मामले जुड़ गए हैं।
आज स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव लव अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस मेंबताया है कि देश के 15 राज्योंके 25 जिलोंमें कोरोना का एक भी नया मामले सामने नहीं आया है। इन जिलों में पहले मामले आये थे लेकिन पिछले 14 दिनों से कोरोना का कोई नया मामले सामने नहीं आया है। कोरोना से लड़ाई में यह एक अच्छी ख़बर है।
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने बताया है 12 अप्रैल तक कुल 206,212 सैंपल की जांच की गयी है। जिनमें से 14,855 सैंपल की जांच बीते 24 घंटो में की गयी है। इनमें से सरकारी लैब्स के अलावा 69 प्राइवेट लैब्स में 1913 सैंपल की जांच गयी हैं। अभी हमारे पास जितना स्टॉक है, उसमे छह हफ्ते तक जांच की जा सकती है।
गृह मंत्रालय की ओर से बताया गया है 'ट्रक के आने जाने पर कोई रोक नहीं लगाई जाएगी क्योंकि वह ज़रूरतों के सामान को पंहुचा रहे हैं। रेलवे और एयरपोर्ट के जरूरी कर्मचारियों को पास देने के निर्देश दिए गए हैं। सूक्ष्म, लघु और मध्य उद्यम के तहत जरूरी सेवाओें के लिए जो लोग काम कर रहे है उनके काम में कोई रुकावट नहीं आयेगी।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।