कार्टून क्लिक: …ये तो बहुत ‘नाइंसाफ़ी’ है!
एलजी और मनोनीत पार्षदों के जरिये दिल्ली एमसीडी का मेयर पद हथियाने का ख़्वाब देख रही भाजपा को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा झटका दिया है। अब भाजपा को समझ नहीं आ रहा है कि वो इसे क्या कहे- लोकतंत्र की जीत या लोकतंत्र की हत्या।

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के मेयर के चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने भाजपा और उपराज्यपाल को झटका दिया है। न्यायालय ने शुक्रवार को स्पष्ट कर दिया कि मनोनीत पार्षद मेयर चुनाव में मतदान नहीं कर पाएंगे। जबकि भाजपा अब तक उनका वोट दिलाने के लिए अड़ी हुई थी।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।