कार्टून क्लिक : घबराओ नहीं बच्चे, ये 'रेवड़ी' तुम्हे भी मिलेगी
मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले राज्य की शिवराज सिंह के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने 12वीं कक्षा के टॉपर्स को ई-स्कूटर देने का ऐलान किया है।

एक तरफ भाजपा के मंत्री और नेता चुनावों के दौरान अन्य पार्टियों की ओर से की जाने वाली जन कल्याणकारी घोषणाओं को रेवड़ी बता कर उन पर हमले करती रही है वहीं दूसरी तरफ मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले राज्य की शिवराज सिंह के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने 12वीं कक्षा के टॉपर्स को ई-स्कूटर देने का ऐलान किया है। ऐसे में कहा जा सकता है कि भाजपा सत्ता हासिल करने के लिए कुछ भी करने को तैयार है। वह हर हाल में अपनी सत्ता अपने पास ही रखना चाहती है।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।