दिल्ली बाढ़: जहांगीरपुरी बना गंदे पानी का तालाब, बिजली-पानी ठप, मदद को तरसते लोग
दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में यमुना नदी की बाढ़ से हालात बिगड़ गए हैं। गंदा पानी घरों और गलियों में घुस आया है, जिससे पूरा इलाका तालाब में बदल गया है। लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है और डी ब्लॉक की मार्केट बंद करनी पड़ी है। बिजली कट जाने से अंधेरे में लोग परेशान हैं। नाले का गंदा पानी फैलने से गंदगी, बदबू और बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है। हथनीकुंड बैराज से छोड़ा गया अतिरिक्त पानी यमुना के जलस्तर को और बढ़ा रहा है, जिससे दिल्ली में बाढ़ का खतरा और गंभीर हो गया है।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।