कार्टून क्लिक: ‘उल्टा चोर कोतवाल को डांटे’

बिहार में मधेपुरा के पूर्व सांसद और जन अधिकार पार्टी (जाप) के अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को मंगलवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया है। इस बात की जानकारी उन्होंने स्वंय ट्वीट करके दी है। उन्होंने ट्वीट में लिखा है, 'मुझे गिरफ्तार कर पटना के गांधी मैदान थाना लाया गया है।' जानकारी के मुताबिक उन पर सरकारी काम में बाधा डालने और लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने का आरोप है। लेकिन सवाल वही इस महामारी में बिहार में लोगों की मदद करते दिख रहे पप्पू यादव की गिरफ़्तारी क्यों? क्या सच में लॉकडाउन के नियम तोड़ना ही है कारण या कुछ और है मामला?
पूरी ख़बर विस्तार से पढ़ें : बिहार: ‘एंबुलेंस घोटाले’ की पोल खोलने वाले पप्पू यादव गिरफ़्तार, रिहाई को लेकर सोशल मीडिया पर बुलंद हो रही आवाज़
इसे भी पढ़ें: बिहार: मरीज़ों के लिए वाहनों का हाहाकार, भाजपा सांसद के यहां रखे एम्बुलेंस हो रहे कबाड़, सवाल पूछने पर मुकदमा!
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।