कार्टून क्लिक : साहेब, कोरोना छोड़कर गैर भाजपा सरकारों के पीछे!
पिछले दिनों के घटनाक्रम को देखकर यह साफ लगता है कि मोदी-शाह और उनकी पार्टी भाजपा कोरोना से लड़ाई छोड़कर गैर भाजपा सरकारों को निपटाने पर ज़्यादा दे रही है। मध्यप्रदेश के बाद राजस्थान का मामला यही संकेत देता है।

पिछले दिनों के घटनाक्रम को देखकर यह साफ लगता है कि मोदी-शाह और उनकी पार्टी भाजपा कोरोना से लड़ाई छोड़कर गैर भाजपा सरकारों को निपटाने पर ज़्यादा दे रही है। मध्यप्रदेश के बाद राजस्थान का मामला यही संकेत देता है। बंगाल और महाराष्ट्र को लेकर भी इसी तरह केंद्र और राज्यपालों की अति सक्रियता की ख़बरें आती रहती हैं।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।