कार्टून क्लिक: न कान्हा मिले, न राम...योगी जी की घर वापसी!

गोदी मीडिया के ज़रिये बहुत ज़ोर से माहौल बनाया गया था कि योगी आदित्यनाथ जी, अयोध्या से चुनाव लड़ने जा रहे हैं। इससे पहले एक सांसद जी के जरिये कहलवाया गया था कि उन्हें सपना आया है जिसमें भगवान कृष्ण ने योगी जो की मथुरा से चुनाव लड़वाने का आदेश दिया है। इसके लिए उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा जी तक को पत्र लिख दिया था। लेकिन कुछ काम न आया। अंत में योगी जी को न अयोध्या मिली, न मथुरा और उन्हें उनके गृह क्षेत्र गोरखपुर से ही चुनाव लड़ने को कहा गया है। संघ और बीजेपी की राजनीति को लेकर इसके गहरे अर्थ हैं। विस्तार से फिर कभी--
फिलहाल उत्तर प्रदेश चुनावों के मद्देनजर बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। पहले और दूसरे चरण के चुनावों के लिए लिस्ट जारी करते हुए बीजेपी के यूपी प्रभारी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने गृह क्षेत्र गोरखपुर शहर से ही चुनावी मैदान में उतरेंगे।
इसी को लेकर विपक्षी नेता अखिलेश यादव ने चुटकी ली है और इसे योगी जी की घर वापसी कहा है। अखिलेश कह रहे हैं कि अच्छा है बीजेपी ने चुनाव से पहले ही योगी जी को उनके घर भेज दिया। अब वे वही रहें, लखनऊ आने की कोई ज़रूरत नहीं है।
ख़ैर चुनाव हैं तो ये कयास, ये बयानबाज़ी, ये वार पलटवार चलता रहेगा। अभी आगे और भी दिलचस्प नज़ारे देखने को मिलेंगे।
इसे पढ़ें :यूपी चुनाव: बीजेपी ने जारी की प्रत्याशियों की पहली सूची, गोरखपुर शहर से चुनाव लड़ेंगे सीएम योगी
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।