सीएए-एनआरसी विरोध प्रदर्शन : कन्हैया कुमार के नेतृत्व वाली जन-गण-मन यात्रा पर हमला

पटना : जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) नेता, कन्हैया कुमार के नेतृत्व में हो रही जन-गण-मन यात्रा पर 1 फ़रवरी की दोपहर में हमला हुआ। यह हमला बिहार के छपरा ज़िले क़रीब 1 बजे हुआ। दावा किया जा रहा है कि यह हमला दक्षिणपंथी युवाओं के एक समूह ने किया है। यह विरोध मार्च सीएए-एनआरसी-एनपीआर के विरोध में था।
हमलावर CAA-एनआरसी के समर्थन में नारे लगा रहे थे। उन्होंने छपरा के कोपा में यात्रा में शामिल वाहनों को नुक़सान पहुंचाया, पथराव किया और मार्च को रोकने की कोशिश की। बिहार के कडवा से कांग्रेस विधायक और पूर्व जेएनयूएसयू के अध्यक्ष शकील अहमद ख़ान, जो यात्रा में कन्हैया के साथ थे, उन्होंने कहा, "पांच गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए गए और कुछ लोगों को गंभीर चोट आई है। कन्हैया सुरक्षित हैं और अब इस यात्रा के दौरान अतिरिक्त देखभाल और सुरक्षा का ध्यान रखा जाएगा, क्योंकि आगे और भी हमले होने की आशंका है।"
न्यूज़क्लिक से बात करते हुए वो कहते है, "यह दक्षिणपंथी ताक़तों द्वारा एक संगठित हमला था क्योंकि इस यात्रा को रास्ते में आने वाले सभी गांव और समुदायों से स्थानीय लोगों द्वारा भारी समर्थन मिल रहा है। प्रत्येक सार्वजनिक सभा में भारी भीड़ एकत्र हुई है। कन्हैया के नेतृत्व वाली यात्रा पर हुए इस हमले ने सीएए-एनआरसी का समर्थन करने वाले लोगों की हिंसक मानसिकता को उजागर किया है। लेकिन एक बात जिस पर प्रकाश डाला जाना चाहिए वह यह है कि इसमें प्रशासनिक व्यवस्था की लापरवाही दिखी। स्थानीय पुलिस को पूर्व सूचना मिली थी कि हमारी यात्रा का विरोध करने के लिए लगभग 20 युवाओं का एक समूह कोपा में खड़ा था। हालाँकि, इसके बाद भी पुलिस सुरक्षा प्रदान करने में विफल रही।"
सिवान से छपरा रवाना होने से पहले, कन्हैया ने न्यूज़क्लिक से बताया कि CAA-एनआरसी-एनपीआर के ख़िलाफ़ चल रही इस यात्रा में हमारी उम्मीद से बड़ी संख्या में लोग आकर्षित हो रहे हैं।"
दिलचस्प बात यह है यह हमला स्थानीय पुलिस के मौजूदगी में हुआ है, जो दरअसल प्रदर्शनकारियों की सुरक्षा के लिए तैनात थी। इस मार्च पर यह कोई पहला हमला नहीं था। इससे पहले बेतिया, पश्चिम चंपारण और गोपालगंज ज़िलों में भी इस यात्रा को विरोध का सामना करना पड़ा था।
बिहार के पश्चिम चंपारण ज़िले के भितिहरवा आश्रम से यह यात्रा 30 जनवरी को मार्च शुरू हुई थी। यह महात्मा गांधी के पहले सत्याग्रह से जुड़ी ऐतिहासिक भूमि है। पूरे राज्य में घूमने के बाद यह यात्रा पटना के गांधी मैदान में 29 फ़रवरी को ख़त्म होगा।
दो दिन पहले भी हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला था जब एक आदेश के कारण स्थानीय प्रशासन ने कन्हैया कुमार, अन्य लोगों के साथ एक बैठक करने की अनुमति दी और उसके बाद लगभग एक घंटे के लिए हिरासत में लिया गया। यह यात्रा एक महीने तक चलने वाली है।
ख़ान ने कहा, "इस यात्रा का उद्देश्य है लोगों तक पहुँचना। यह बिहार के सभी 38 ज़िलों को कवर करेगा और लोगों को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी द्वारा सीएए-एनआरसी-एनपीआर के बारे में प्रचारित मिथकों का पर्दाफ़ाश करेगा। इसका उद्देश्य सभी समुदायों के लोगों को शिक्षित करना और केंद्र सरकार की जन-विरोधी नीतियों का विरोध करने के लिए उन्हें एक साथ लाना है। यात्रा के दौरान, हम लोगों के वास्तविक मुद्दों जैसे कि बेरोज़गारी, ग़रीबी, आर्थिक मंदी, किसानों को मूल्य वृद्धि और अन्य मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करेंगे।"
बिहार के मुख्यमंत्री और भाजपा के सहयोगी दल जनता दल (युनाइटेड) के अध्यक्ष नीतीश कुमार सीएए का समर्थन कर रहे हैं। बुधवार को उन्होंने पार्टी के दो वरिष्ठ नेताओं- प्रशांत किशोर और पवन वर्मा को निष्कासित कर दिया। जिन्होंने सीएए का समर्थन करने के निर्णय को चुनौती दी थी।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।