बंगाल चुनाव : कूचबिहार में मतदान के दौरान हिंसा, केंद्रीय बलों ने चलाई गोली, चार लोगों की मौत

सीतलकूची (पश्चिम बंगाल): पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले में मतदान के दौरान हिंसा की ख़बर है। इस दौरान स्थानीय लोगों और केंद्रीय बलों में झड़प हुई। आरोप है कि इस दौरान सीआईएसएफ ने गोलियां चलाईं जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। ऐसा भी आरोप है कि स्थानीय लोगों ने सीआईएसएफ जवानों की ‘‘राइफलें छीनने की कोशिश की।’’
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह घटना सीतलकूची में हुई जब मतदान चल रहा था।
उन्होंने बताया, ‘‘प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार एक गांव में अपने ऊपर हमला किए जाने के बाद सीआईएसएफ जवानों की गोलीबारी में चार लोग मारे गए। वहां झड़प हुई और स्थानीय लोगों ने उनका घेराव कर दिया और उनकी राइफलें छीनने की कोशिश की जिसके बाद केंद्रीय बलों ने गोलियां चलाई। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।’’
निर्वाचन अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने घटना पर जिले के अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है।
आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में आज शनिवार को 44 सीटों के लिए मतदान चल रहा है। मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ।
इस चरण में हावड़ा जिले में नौ सीटों, दक्षिण 24 परगना में 11, अलीपुरद्वार में पांच, कूचबिहार में नौ और हुगली में 10 सीटों पर मतदान हो रहा है।
मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गई। दोपहर एक बजे तक तक 50 फ़ीसदी से अधिक मतदान की ख़बर है। मतदान शाम साढ़े छह बजे तक चलेगा।
इस चरण में केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो और राज्य के मंत्री पार्थ चटर्जी तथा अरुप बिस्वास समेत 373 उम्मीदवारों की राजनीतिक किस्मत का फैसला 1.15 करोड़ से अधिक मतदाता करेंगे।
शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। 15,940 मतदान केंद्रों पर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की 789 टुकड़ियां तैनात की गई हैं।
सीपीएफ की सबसे अधिक 187 टुकड़ियों की तैनाती कूचबिहार में ही तैनात की गईं जहां से आज हिंसा की ख़बरें आ रही हैं। चुनाव प्रचार के दौरान भी यहां भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष पर हमले समेत हिंसा की छिटपुट घटनाएं देखी गई थीं।
केंद्रीय बलों की सहायता के लिए महत्वपूर्ण स्थानों पर राज्य पुलिस बल की भी तैनात की गई है।
पश्चिम बंगाल में 294 विधानसभा सीटों के लिए आठ चरणों में चुनाव हो रहा है। मतगणना दो मई को होगी।
कूचबिहार हिंसा के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करे निर्वाचन आयोग: मोदी
उधर, आज शनिवार को सिलिगुड़ी में चुनावी रैली करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कूचबिहार जिले में मतदान के दौरान हुई हिंसा को ‘‘दुखद’’ बताया और इसमें मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए निर्वाचन आयोग से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया।
चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर आरोप लगाया कि भाजपा के पक्ष में जनसमर्थन देख ‘‘वह बौखला गई हैं और इस स्तर पर उतर गई हैं’’।
आपको यहां यह भी बता दें कि ममता बनर्जी भी लगातार भाजपा पर सत्ता के दुरुपयोग और केंद्रीय बलों पर चुनाव में पक्षपात का आरोप लगा रही हैं।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।