वजीरपुर: स्टील का उत्पादन और मजदूरों का संघर्ष
दिल्ली के वजीरपुर औद्योगिक इलाके में ५ जून २०१४ से 26 स्टील कारखानों के मजदूर अपने मूलभूत अधिकारों की मांग करते हुए हड़ताल पर हैं I इन मांगो में प्रमुख है न्यूनतम वेतन, कम अवधि का काम( अभी वे १२ घंटे काम करते हैं) स्वास्थ सुविधाएँ, हर हफ्ते एक छुट्टी, प्रोविडेंट फण्ड, बीमा और ओवरटाइम का भुगतान शामिल है I गरम रोल्ला मजदूर एकता समिति के मंच तहत संगठित होकर वे यह लड़ाई लड़ रहे हैं जिसमे अभी तक किसी केन्द्रीय मजदूर संगठन को नहीं शामिल किया गया है I 18 दिन से लगातार चल रही हड़ताल के बाद मजदूरी ने केंद्र सरकार को चेतावनी दी है कि अगर इस तरह खुले तौर पर चल रहे श्रम कानूनों के उल्लंघन पर ध्यान नहीं दिया गया तो वे इस पुरे क्षेत्र के मजदूरों को एकत्रित कर आवाज़ उठाएंगे I न्यूज़क्लिक ने इन मजदूरों से बात की
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।