मालदीव : विपक्ष के उम्मीदवार सोलिह राष्ट्रपति चुनाव जीते

माले। मालदीव में मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी के इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ने राष्ट्रपति चुनाव में जीत दर्ज कर ली है। वह संयुक्त विपक्ष के उम्मीदवार थे।
आज सोमवार को निर्वाचन आयोग ने इब्राहिम मोहम्मद सोलिह की जीत की घोषणा की। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, सोमवार को निर्वाचन आयोग के प्रवक्ता अहमद अकरम ने कहा कि सोलिह को 134,616 यानी 58.3 फीसदी वोट मिले।
देश के विवादास्पद राष्ट्रपति चुनाव में निवर्तमान राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन को हराकर जीत दर्ज करने का दावा करने के बाद सोलिह के समर्थक माले की सड़कों पर उतरकर जश्न मनाने लगे।
बीबीसी के मुताबिक, सोलिह ने यामीन को लोगों की इच्छा को स्वीकार करने को कहा था।
सोलिह ने निर्वाचन आयोग की घोषणा से पहले संवाददाताओं से कहा था, "संदेश स्पष्ट है। मालदीव के लोग बदलाव, शांति और न्याय चाहते हैं।" हालांकि, अभी तक इस पर यामीन ने कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया है।
मालदीव में रविवार को वोट डाले गए थे। इस चुनाव पर भारत और चीन की करीब से नज़र थी। माना जाता था कि राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन का चीन की ओर झुकाव है जबकि उनके विरोधी इब्राहिम मोहम्मद सोलिह का भारत और पश्चिम की ओर झुकाव कहा जाता है।
भारत ने मालदीव में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों का स्वागत किया है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने जारी बयान में कहा, "हम मालदीव में तीसरे राष्ट्रपति चुनाव प्रक्रिया के सफलतापूर्वक खत्म होने का स्वागत करते हैं। हम इब्राहिम मोहम्मद सोलिह को उनकी इस जीत पर तहे दिल से बधाई देते हैं"
बयान के मुताबिक, "यह चुनाव मालदीव में सिर्फ लोकतांत्रिक ताकतों की जीत को ही नहीं दर्शाता बल्कि लोकतांत्रिक मूल्यों और कानूनी शासन की प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है।"
बयान में कहा गया, "हम हमारी 'पड़ोसी प्रथम' की नीति को ध्यान में रखते हुए मालदीव के साथ निकटता से काम करने को लेकर आश्वस्त हैं।"
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।