कार्टून क्लिक : कैब में 'फ़ास्ट टैग’ लग गया लेकिन ओवर स्पीड से बचें!
कहा जाता है कि 'सावधानी हटी, दुर्घटना घटी’, इसलिए CAB भले ही CAA (Citizenship Amendment Act) हो गया है, लेकिन बहुत तेज़ी दुर्घटना को दावत दे सकती है। हालांकि लगता है कि अब रूल बदल गए हैं। कहा जा रहा है कि दुर्घटना के लिए पैदल (आम जन) खुद ज़िम्मेदार होंगे, गाड़ी ड्राइवर यानी सरकार चलाने वालों की कोई गलती नहीं मानी जाएगी। इसलिए बचके...

नागरिकता संशोधन बिल (CAB) अब कानून (CAA) बन गया है। इसको लेकर देशभर में घमासान है। छात्र और नागरिक समाज इसका खुला विरोध कर रहे हैं, लेकिन गृहमंत्री अमित शाह ने साफ संकेत दिए हैं कि कितना भी विरोध हो अब इसे नहीं बदला जाएगा। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ज़रूर इसकी संवैधानिकता की जांच करने के लिए सहमत हो गया है। कोर्ट 22 जनवरी को फिर इस मुद्दे पर सुनवाई करेगा।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।