हज़ारों PHE कर्मचारियों का जम्मू में सरकार के खिलाफ प्रतिरोध
मोदी सरकार की मज़दूर-विरोधी नीतियों के खिलाफ 14 जनवरी, 2019 को प्रेस क्लब, जम्मू से सिविल सचिवालय तक हज़ारों PHE कर्मचारियों ने एक रैली निकाली।
      
      मोदी सरकार की मज़दूर-विरोधी नीतियों के खिलाफ 14 जनवरी, 2019 को प्रेस क्लब, जम्मू से सिविल सचिवालय तक हज़ारों PHE कर्मचारियों ने एक रैली निकाली। उन्होंने कहा कि सरकार श्रमिकों की मांगों की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही है, पिछले चार वर्षों से वेतन का भुगतान न करने और नौकरियों को नियमित करने की मांग को लेकर यह प्रदर्शन किया गया| इन कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि वे अगली बार बीजेपी को वोट नहीं देंगे, और उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो दिल्ली में भी प्रदर्शन करेंगे।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।


 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
