Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

AUD के निलंबित छात्रों के समर्थन में कुलपति के सामने ‘ख़ामोश प्रदर्शन’

निलंबित AUD छात्रों के साथ एकजुटता में छात्रों ने 14वें अंबेडकर स्मृति व्याख्यान में ख़ामोशी से अपना विरोध दर्ज कराया
AUD Student

अंबेडकर जयंती के मौके पर सोमवार, 14 अप्रैल को कई छात्र और SFI दिल्ली के कार्यकर्ता अंबेडकर विश्वविद्यालय दिल्ली की कुलपति अनु सिंह लाथर की अध्यक्षता में आयोजित 14वें अंबेडकर स्मृति व्याख्यान में शामिल हुए। उन्होंने डॉ. अंबेडकर की तस्वीरें और छात्रों की मांगों का चार्टर लिए पोस्टर उठाकर चुपचाप विरोध दर्ज कराया। 

दरअसल दिल्ली के अंबेडकर विश्वविद्यालय (AUD) प्रशासन ने AUDSC चुनावों के तुरंत बाद तीन छात्रों को निलंबित कर दिया था। छात्रों का कहना है कि यह अन्यायपूर्ण कार्रवाई है, क्योंकि ये छात्र एक परेशान छात्र की बात प्रशासन तक पहुँचाने की कोशिश कर रहे थे। 

इसके बाद, पिछले सप्ताह कई छात्र अपनी मांगों और निलंबनों को रद्द कराने के लिए भूख हड़ताल पर बैठ गए। लेकिन प्रशासन ने छात्रों की बात सुनने और मुद्दा सुलझाने की बजाय 5 और छात्रों को निलंबित कर दिया, जिनमें से दो निर्वाचित छात्र संघ के सदस्य हैं। यह छात्र प्रतिनिधि कुलपति और रजिस्ट्रार से मिलने गए थे, क्योंकि उन्होंने लगभग एक सप्ताह तक न सिर्फ आम छात्रों बल्कि छात्र संघ के सदस्यों से भी संवाद करने से इनकार कर दिया था।

स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ़ इंडिया (SFI) दिल्ली अध्यक्ष सूरज एलामोन का कहना है कि “छात्र पिछले 140 घंटे से भूख हड़ताल पर हैं और प्रशासन ने निर्वाचित प्रतिनिधियों से कोई बातचीत नहीं की है। यह स्थिति उस विश्वविद्यालय में बेहद चिंताजनक है जो बाबासाहेब अंबेडकर के नाम पर है। प्रशासन को तुरंत छात्रों से मिलकर उनकी चिंताओं का समाधान करना चाहिए।”

आज, 14 अप्रैल को इसी के विरोध में, SFI दिल्ली के नेतृत्व में आम छात्रों ने इंडिया इंटरनेशनल सेंटर (IIC) में आयोजित अंबेडकर स्मृति व्याख्यान में पहुंचकर कुलपति और व्याख्यान में आमंत्रित अन्य अतिथियों के सामने डॉ. अंबेडकर की तस्वीरें और प्लेकार्ड उठाकर अपनी मांगों को दोहराया और अब तक किए गए सभी निलंबनों को रद्द करने की मांग की।

छात्रों की मांग

1. कैंपस में लोकतंत्र को बहाल करो

2. निर्वाचित छात्र संघ पर हमले बंद करो

3. विश्वविद्यालय में छात्रों की आवाजाही पर रोक लगाना बंद करो

4. बैरिकेड्स और शाम 5 बजे की कर्फ्यू हटाओ

5. अन्यायपूर्ण निलंबन रद्द करो

 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest