सुरक्षा चूक मामले पर प्रधानमंत्री या गृह मंत्री को संसद में बयान देना चाहिए : भाकपा

भुवनेश्वर: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के महासचिव डी. राजा ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी या केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को सुरक्षा चूक मामले पर संसद में बयान देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन देश में भाजपा शासन को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है।
पार्टी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेने यहां पहुंचे राजा ने संसद की सुरक्षा में सेंध को गंभीर मामला करार दिया।
उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री या केंद्रीय गृह मंत्री को संसद में बयान देना चाहिए। देश को बताएं कि यह कितना गंभीर मामला है। सदन के बाहर, वे इधर-उधर टिप्पणियां करते रहते हैं। लेकिन, वे संसद को गंभीरता से नहीं लेते ।’’
मंगलवार को ‘इंडिया’ गठबंधन की महत्वपूर्ण बैठक से एक दिन पहले, राजा ने कहा, ‘‘पांच राज्यों के चुनाव परिणामों ने प्रदर्शित किया है कि जनविरोधी व कारपोरेट समर्थक भाजपा सरकार को हराने के लिए धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक ताकतों को एकजुट होने की आवश्यकता है।’’
उन्होंने कहा कि तेलंगाना में कांग्रेस और भाकपा गठबंधन की सफलता उत्साहजनक है।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।