इतिहास को कैसे बदला जा रहा है?, NEP पर रुचिका शर्मा का पूरा भाषण
दिल्ली के सुरजीत भवन (HKS) में आयोजित “Destruction of Reason” अखिल भारतीय सेमिनार में इतिहासकार रुचिका शर्मा ने नई शिक्षा नीति (NEP 2020) के तहत इतिहास की पाठ्यपुस्तकों में किए जा रहे बदलावों पर गंभीर चिंता जताई।
अपने इस विस्तृत भाषण में रुचिका शर्मा बताती हैं कि किस तरह पाठ्यक्रम में चुनिंदा तथ्यों को शामिल कर इतिहास को एक सांप्रदायिक दृष्टिकोण से प्रस्तुत किया जा रहा है, मुगल और सुल्तान काल को एकतरफा तरीके से “अंधकार युग” के रूप में दिखाया जा रहा है, और छात्रों से आलोचनात्मक व तर्कशील सोच का अधिकार छीना जा रहा है। सुनिए इतिहास और शिक्षा को लेकर उठे इन अहम सवालों पर रुचिका शर्मा का पूरा भाषण
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।
