हिंदू संगठन के नेता का विवादित बयान, सेकुलर लेखकों से कहा- 'महामृत्युंजय हवन' करो नहीं तो गौरी लंकेश की तरह शिकार बनोगे

हिंदू संगठन के नेता ने वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या पर लेखकों के लिए विवादित बयान दिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक केरल हिंदू ऐक्य वेदी के राज्य प्रमुख केपी शशिकला टीचर ने कहा है कि गौरी लंकेश जैसा हश्र न हो इसलिए सेकुलर लेखकों को 'महामृत्युंज हवन' करना चाहिए। ज्ञात हो कि ऐक्य वेदी आरएसएस समर्थक संगठनों का साझा मंच है।
बता दें कि वरिष्ठ कन्नड़़ पत्रकार गौरी लंकेश की छह सितंबर को बैंगलुरु में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। गौरी लंकेश आरएसएस और बीजेपी समेत तमाम दक्षिणपंथी संगठनों की घोर आलोचक थीं। गौरी की हत्या के बाद आठ सितंबर को एर्नाकुलम में संगठन ऐक्य वेदी के एक कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए शशिकला ने कहा कि आरएसएस उन लोगों को मारना नहीं चाहते जो उसके विरोधी हैं क्योंकि वो प्रतिरोध से ऊर्जा लेकर ही आगे बढ़ता है। उन्होंने कहा कि मैं सेकुलर लेखकों से कहना चाहूंगी कि अगर वो लंबा जीवन चाहते हैं तो उन्हें 'महामत्युंजय हवन' करना चाहिए क्योंकि ये भावी के बारे में कोई नहीं जान सकता। नहीं तो आप भी गौरी लंकेश की तरह शिकार बनोगे।
शशिकला के इस बयान पर राज्य की सत्ताधारी पार्टी सीपीएम और मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। केरल के सीएम पिनारायी विजयन ने शशिकला के बयान पर कहा कि इस तरह की प्रवृत्तियों से हमारा समाज परेशान होता है। वहीं कांग्रेस नेता वीडी सतीशन ने कहा कि उन्होंने सिर्फ सेकुलर लेखकों को नहीं बल्कि देश के सेकुलर मूल्यों को चुनौती दी है।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।