Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

दिल्ली की हर दिशा हर सड़क पर उमड़ा किसानों का सैलाब

अपनी फसल का ही नहीं, जीवन का अधिकार मांगने आज देशभर के किसान दिल्ली पहुंच गए हैं। ये किसान आज पूरी दिल्ली में पैदल मार्च करते हुए रामलीला मैदान में जमा हुए हैं, जहां से ये शुक्रवार को संसद के लिए कूच करेंगे।
#kishanMuktiMarch

आज किसान मार्च में पशुपालन करने वाले किसानों ने अपने जीवन से जुड़े कई अन्य गंभीर मुद्दे भी उठाये। हिमाचल के कुल्लू से आईं महिला किसान माली देवी ने कहा कि महिलाएँ सुबह से शाम तक पशुओं के देखभाल करती हैं और चराने के लिए जाती हैकई बार दुर्घटना में उनकी मौत भी हो जाती है लेकिन उनके लिए किसी भी प्रकार के बीमा की कोई सुविधा नहीं हैI

माली देवी की एक अन्य साथी ने कहा कि दूध की कीमत उनकी मेहनत और लागत के मुकाबले बहुत ही कम है और जो कुछ मिलता भी है वह भी भ्रष्टाचार के कारण पूरा नहीं मिलताI उन्होंने कहा कि हमारा दूध पानी से भी सस्ता है। एक लीटर पानी कीमत कम से कम20 रुपये है जबकि  किसानों को उनके एक लीटर दूध की कीमत 14 से 16 रुपये दी जाती है। बाद में उससे क्रीम निकालकर 45 से 50 रुपये प्रति लीटर बेचा जाता हैएक लीटर दूध उत्पादन की लागत ही कम से कम  20 रुपये है। किसान को उसकी लागत भी नहीं मिलती हैं। हम अपने उताप्दन के उचित मूल्य लेने के लिए दिल्ली आये है।

85 वर्ष से अधिक उम्र के नालंदा के कामदेव प्रसाद ने पूर्वी दिल्ली में आनंद विहार रेलवे स्टेशन से दिल्ली में प्रवेश किया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार किसानों को धोखा दे रही है, इसलिए किसानों की न्याय के लिए लड़ाई जारी है। उन्होंने कहा, "मैंने देखा है कि बहुत से लोग किसानी से परेशान होकर  आत्महत्या कर चुके हैंलेकिन अब सरकार को हिलाने और अपनी आवाज सुनाने का समय है।"

किसान बाबा.jpg

पंजाब से आये किसान जनरैल सिंह ने कहा कि जिस तरह से लगातर डीजल के दाम बढ़ रहे हैं जिससे हम किसानों के लिए खेती करना बहुत ही महंगा हो गया है। इसलिए सरकारों को इस पर सब्सिडी देनी चाहिए। इसके साथ ही आवारा पशुओं की गंभीर समस्या का जिक्र किया जो उनकी फसल को तबाह कर देते है।

किसानों के एक जत्थे का नेतृत्व कर रहे किसान सभा के नेता व सीपीएम के विधायक राकेश सिंघा ने कहा कि आज के समय में किसान संकट सबसे गंभीर है। आज रोजाना किसान आत्महत्या करने को मजबूर हो रहा है। इसलिए आज किसान दिल्ली आया है कि उसकी जीविका कैसे चलेगी। वह अपनी जीविका को बचाने आया है। अपने संघर्ष को तेज़ करने आया है।

इस प्रकार से पूरे देश से आए किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली में पूर्ण कर्जा माफी औरफसल की लागत से डेढ़ गुना दाम की मुख्य मांग को लेकर दिल्ली पहुंचे हैं। ये किसान गुरुवार को रामलीला मैदान में जमा हो रहे हैं। इसके लिए दिन भर दिल्ली के अलग-अलग स्थानों से रामलीला मैदान के लिए कूच हुआ।

हरियाणा.jpg

दिल्ली के लिए यह बिल्कुल नया था जब दिल्ली की सड़कों पर किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली की चारों दिशाओं से पैदल मार्च कर रहे थे। दिल्ली में उत्तरी दिल्ली से हिमाचल, पंजाब व उत्तराखंड के किसान, पश्चिम से हरियाणा के किसानपूर्वी दिल्ली से बिहार उत्तर प्रदेश, आसाम और उड़ीसा के किसान और दक्षिण दिल्ली की ओर से केरल, तमिलनाडुमहाराष्ट्र, गुजरात और अन्य दक्षिणी व पश्चिम के राज्यों से किसानों ने दिल्ली में प्रवेश किया।

इससे पहले हमने ऐसा ही नज़ारा मुंबई में देखा था, जहाँ हजारों किसान अखिल भारतीय किसान सभा के लाल झंडे लेकर नासिक से पैदल मार्च करते हुए मुंबई पहुचे थे। वहाँ भी किसानों का स्वागत बहुत उत्साह के साथ किया गया था। दिल्ली की जनता ने भी किसानों का स्वागत बड़े ही जोश के साथ किया। चाहे वो दिल्ली के छात्र, शिक्षक, वकील हों या कोई और वर्ग। सभी सुबह से दिल्ली में किसानों के मार्च के रास्ते में उन्हें पीने का पानी, बिस्किट, खाने के पैकट 
और फल लेकर उनके साथ उनका इंतजार कर रहे थे।

IMG-20181129-WA0003.jpg

किसान मांग कर रहे हैं कि कृषि संकट पर संसद का विशेष सत्र बुलाकर चर्चा की जाए। साथ ही किसान पेंशनवन अधिकार कानून के तहत आदिवासी किसानों के लिए ज़मीन के पट्टे और स्वामीनाथन कमेटी की बाकी सिफ़ारिशों को लागू किया जाए।

 

 

 

 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest