आंध्र में चंद्रबाबू सत्ता से बाहर, ओडिशा में नवीन पटनायक की वापसी

देश में आज 23 मई को लोकसभा चुनावों के नतीजे आने के साथ-साथ 4 राज्य विधानसभा चुनावों के भी नतीजे आए हैं। ये राज्य हैं: आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम और ओडिशा। इन राज्यों के चुनावी नतीजों में कहीं मामला एकतरफ़ा साबित हुआ तो कहीं नतीजे चौंकाने वाले रहे हैं। हालांकि अभी स्थिति पूरी तरह से साफ़ नहीं हुई है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि यही रुझान नतीजों में तब्दील हो सकेंगे। इसके मुताबिक आंध्र प्रदेश में जहां नायडू सरकार सत्ता से बाहर हो गई है, वहीं ओडिशा में नवीन बाबू एक बार फिर वापसी कर रहे हैं।
हम चारों राज्यों के नतीजे पेश कर रहे हैं।
ओडिशा
ओडिशा में कुल 146 सीटें हैं। जहाँ अभी तक 105 सीटों पर बीजू जनता दल आगे चल रही है। ग़ौरतलब है कि नवीन पटनायक की बीजू जनता दल ओडिशा में लगातार पाँचवीं बार जीतने वाली है। और नवीन पटनायक लगातार पाँचवीं बार मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं।
बीजेडी के अलावा ओडिशा में बीजेपी 26, कांग्रेस 14 और सीपीआईएम 1 सीट पर आगे चल रही है। जबकि बीएसपी को यहाँ एक भी सीट नहीं मिल पाई है।
आंध्र प्रदेश
आंध्र प्रदेश में कुल सीटों की संख्या 175 है, और यहाँ ओडिशा से उलट नज़ारा है। आंध्र में जगन रेड्डी की वाईएसआर कांग्रेस ने अभी तक 144 सीटों पर बढ़त हासिल कर ली है। बता दें कि मौजूदा टीडीपी सरकार महज़ 30 सीटें हासिल कर सकी है। ऐसे में टीडीपी के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू को इस्तीफ़ा देना होगा और जगन रेड्डी पहली बार आंध्र के मुख्यमंत्री बनेंगे।
इसके अलावा आंध्र में जेएसपी को एक सीट मिली है और बाक़ी किसी भी पार्टी का खाता भी नहीं खुला है।
आंध्र के जगन रेड्डी और ओडिशा के नवीन पटनायक को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीत की बधाई दी है।
सिक्किम
सिक्किम में कुल 32 सीटें हैं जिनमें से 20 सीटों के रुझान अब तक सामने आ चुके हैं। इन 20 सीटों में से 10 पर एसकेएम और 10 पर एसडीएफ़ आगे चल रहे हैं। इनके अलावा किसी भी पार्टी को कोई सीट हासिल नहीं हो सकी है।
अरुणाचल प्रदेश
अरुणाचल प्रदेश में कुल सीटों की संख्या 60 है, जिसमें से 32 सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं, उनमें से बीजेपी 23 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं जेडीयू को 4 और कांग्रेस को 2 सीटों पर बढ़त मिली हुई है।
सिक्किम और अरुणाचल में जब तक पूरे रुझान नहीं पता चल जाते, कुछ भी कहना मुश्किल है।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।