Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

अमेठी में हिरासत में मौत, थानाध्यक्ष और चौकी प्रभारी निलंबित

पुलिस अधीक्षक के मुताबिक शिवरतन गंज के थाना अध्यक्ष ज्ञानचन्द्र शुक्ल और इंहौना चौकी प्रभारी धीरेंद्र वर्मा को, अवैध रूप से हिरासत में रखने और मानवाधिकार उल्लंघन का प्रथम दृष्टया दोषी पाये जाने पर निलंबित करते हुए घटना की मजिस्ट्रेट से जांच कराई जा रही है। 
custodial death
प्रतीकात्मक फोटो, साभार : आजतक

अमेठी ज़िले के शिवरतन गंज थाना क्षेत्र की इंहौना पुलिस चौकी में हिरासत में एक व्यक्ति की मौत के मामले मे थानाध्यक्ष और चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है। 

पुलिस अधीक्षक ख्याति गर्ग ने सोमवार को बताया कि चोरी के संदेह में हिरासत में लिए गए रामअवतार चौधरी (35) की रविवार को इंहौना पुलिस चौकी में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी थी। 

उन्होंने बताया कि इस मामले में शिवरतन गंज के थाना अध्यक्ष ज्ञानचन्द्र शुक्ल और इंहौना चौकी प्रभारी धीरेंद्र वर्मा को, अवैध रूप से हिरासत में रखने और मानवाधिकार उल्लंघन का प्रथम दृष्टया दोषी पाये जाने पर निलंबित करते हुए घटना की मजिस्ट्रेट से जांच कराई जा रही है। 

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चौधरी के शव का डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम कराया गया है और इसकी वीडियोग्राफी भी की गई है। 
उन्होंने बताया कि अयोध्या क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक संजीव कुमार ने भी रविवार देर शाम घटना स्थल का दौरा कर हालात का जायजा लेने के बाद जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की। 

उल्लेखनीय है मृतक राम अवतार के पिता राम अभिलाख एवं माता रामपति का आरोप है कि पुलिस ने पीट-पीट कर उनके बेटे को मार डाला।

आपको बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से उपलब्ध कराए गए आंकड़ो के मुताबिक देशभर में पिछले तीन सालों में 4476 मौतें हिरासत के दौरान हुई है। इनमें से 427 पुलिस हिरासत के दौरान व 4049 मौतें न्यायिक हिरासत में हुई हैं। कांग्रेस के मधुसूदन मिस्त्री ने पिछले दिनों राज्यभा में यह मामला उठाया था। उत्तर प्रदेश में तीन साल के दौरान करीब 1242 मौत न्यायिक हिरासत के दौरान हुई। जबकि पुलिस हिरासत में 33 लोगों की मौत हुई। 

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

इसे भी पढ़ें : दिल्ली : नहीं थम रहा पुलिस हिरासत में मौतों का सिलसिला, 12 दिन में तीन मौत 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest