उत्तराखंड : मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का इस्तीफ़ा, विधायक दल की बैठक के बाद नए नाम की होगी घोषणा

उत्तराखंड की बीजेपी सरकार में बड़ा फेरबदल हुआ है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने मंगलवार शाम क़रीब 4 बजे के बाद राजभवन जाकर राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को अपना इस्तीफा सौंपा।
रावत को लेकर पार्टी के भीतर काफी समय सें विरोध बढ़ता जा रहा था और पिछले कुछ दिन दिनों से राज्य में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलें तेज़ थीं। पिछले तीन दिन से ये तो लगभग तय हो गया था कि राज्य में नेतृत्व परिवर्तन होने जा रहा है। हालांकि मुख्यमंत्री रावत और उनके समर्थक अंत तक इससे इंकार करते रहे। तब भी जब उन्हें आनन-फानन में बजट सत्र खत्म कर दिल्ली के लिए तलब किया गया।
त्रिवेंद्र सिंह रावत को सोमवार को अचानक दिल्ली तलब कर लिया गया था। अब बुधवार सुबह बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी, जिसके बाद नए मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा की जाएगी। हालांकि नाम पहले ही तय कर लिया गया है, कल बुधवार को बैठक में उसपर औपचारिक मोहर लगेगी।
आपको बता दें कि मंत्रिमंडल विस्तार सहित कुछ बातों को लेकर प्रदेश भाजपा विधायकों में असंतोष की बातें गाहे बगाहे उठती रही हैं लेकिन प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों ने शनिवार शाम तब जोर पकड़ लिया जब भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और छत्तीसगढ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और पार्टी मामलों के उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत कुमार सिंह देहरादून पहुंचे और कोर ग्रुप की बैठक हुई।
राज्य पार्टी कोर ग्रुप की यह बैठक पहले से प्रस्तावित नहीं थी और यह ऐसे समय बुलाई गई जब प्रदेश की नई बनी ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में राज्य विधानसभा का महत्वपूर्ण बजट सत्र चल रहा था।
बैठक की सूचना मिलने पर मुख्यमंत्री रावत को तुरंत गैरसैंण से वापस देहरादून आना पड़ा। आनन-फानन में बजट पारित करा कर सत्र भी अनिश्चितकाल के लिए समाप्त कर दिया गया और भाजपा विधायकों को भी तत्काल गैरसैंण से देहरादून बुला लिया गया।
दो घंटे से भी ज्यादा समय तक चली कोर ग्रुप की बैठक में राज्य सभा सांसद नरेश बंसल, टिहरी से लोकसभा सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह,पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा, नैनीताल से लोकसभा सांसद अजय भट्ट, प्रदेश पार्टी अध्यक्ष बंशीधर भगत, कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक सहित राज्य संगठन के भी कई नेता मौजूद रहे।
पार्टी सूत्रों ने बताया कि रमन सिंह ने कोर ग्रुप की बैठक में मौजूद हर सदस्य से अलग—अलग बातचीत की। बाद में सिंह मुख्यमंत्री के सरकारी आवास में भी गए जहां करीब 40 पार्टी विधायक मौजूद थे। कोर ग्रुप की बैठक के बाद सिंह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यालय भी गए।
हालांकि इस संबंध में पूछे जाने पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि 18 मार्च को प्रदेश सरकार के चार साल पूरे होने के उपलक्ष्य में 70 विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले कार्यक्रमों के बारे में चर्चा करने के लिए यह बैठक बुलाई गई थी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन की कोई संभावना नहीं है और पार्टी विधायकों में कोई मनमुटाव नहीं है।
मगर आज नेतृत्व परिवर्तन की बात तय होते ही इस बात पर भी मोहर लग गई कि उत्तराखंड में पार्टी के भीतर काफी मनमुटाव और असंतोष है।
आपको बता दें कि उत्तराखंड राज्य में भी उत्तर प्रदेश के साथ अगले साल 2022 में चुनाव होने हैं। ऐसे में नेतृत्व परिवर्तन काफी जोखिम भरा काम है। क्योंकि ज़रूरी नहीं कि चेहरा बदलने से राज्य में पार्टी की छवि भी बदल जाए।
विपक्षी दलों ख़ासकर कांग्रेस ने इसे भाजपा की नाकामी बताया है। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेरा ने ट्वीट किया कि “उत्तराखंड की तस्वीर उत्तर प्रदेश से जुदा नहीं है, त्रिवेंद्र के अहंकार की बुनियाद पर निशंक ने दिल्ली में अपने दांव चले और इस्तीफा देने पर मजबूर कर दिया। 105 भाजपा विधायकों का योगी के खिलाफ हस्ताक्षर वाले पत्र पर केशव मौर्य थोड़ी मेहनत कर देते तो यूपी का भी यही हाल हो सकता था।”
उत्तराखंड की तस्वीर उत्तरप्रदेश से जुदा नहीं है, त्रिवेंद्र के अहंकार की बुनियाद पर निशंक ने दिल्ली में अपने दांव चले और इस्तीफा देने पर मजबूर कर दिया।
105 भाजपा विधायकों का योगी के खिलाफ हस्ताक्षर वाले पत्र पर केशव मौर्य थोड़ी मेहनत कर देते तो यूपी का भी यही हाल हो सकता था। ?
— Pawan Khera (@Pawankhera) March 9, 2021
आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी इसके लिए बीजेपी को निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा- “उत्तराखंड में मुख्यमंत्री बदल कर बीजेपी ने 2022 से पहले ही हार मान ली है। 4 साल में बीजेपी एक भी ऐसा काम नहीं कर सकी जिसके दम पर दोबारा वोट माँगने जा सकें. चेहरा बदल कर नकारेपन को छुपाया जा रहा है। बीजेपी को उत्तराखंड की जनता के 4 साल ख़राब करने के लिए माफ़ी मांगनी चाहिए।”
उत्तराखंड में मुख्यमंत्री बदल कर बीजेपी ने 2022 से पहले ही हार मान ली है।
4 साल में बीजेपी एक भी ऐसा काम नहीं कर सकी जिसके दम पर दोबारा वोट माँगने जा सकें. चेहरा बदल कर नकारेपन को छुपाया जा रहा है।
बीजेपी को उत्तराखंड की जनता के 4 साल ख़राब करने के लिए माफ़ी मांगनी चाहिए।
— Manish Sisodia (@msisodia) March 9, 2021
(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।