Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

यूपी चुनावः कानपुर में बांटे जा रहे पर्चे में लव जिहाद, धर्मांतरण और पलायन जैसे विवादित मुद्दे

इस तरह के पर्चे लोगों के घर अखबार और अन्य माध्यम से पहुंच रहे हैं। ऐसे पर्चे सार्वजनिक होने के बाद सभी दल एक दूसरे पर सवाल उठा रहे हैं। राजनीतिक पंडितों का कहना है कि ऐसे भड़काऊ पर्चे बांटकर ध्रुवीकरण को हवा दी जा रही है।
UP Pamphlet

यूपी विधानसभा चुनावों के लिए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होगा। इसको लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। सभी दल अपनी तैयारियों में जुटे हैं। लेकिन इस बीच यूपी के कानपुर में एक ऐसा पर्चा बांटे जाने का मामला सामने आया है जिसमें पलायन, लव जिहाद और धर्मांतरण जैसे मुद्दे उठाए गए हैं। कुछ लोग इसे शरारत बता रहे हैं, लेकिन चुनाव के समय इस तरह के मामले सामने आते रहे हैं। चुनावों के आते ही वोटरों को अपने पक्ष में करने के लिए बयानबाजी शुरू हो जाती है। चाहे लोकसभा का चुनाव हो या विधानसभा का खासकर बीजेपी इन चुनावों में हिंदू-मुस्लिम का मुद्दा उछाल कर ध्रुवीकरण के जरिए हर मुमकिन चुनाव जीतना चाहती है।

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक इस तरह का पर्चा लोगों के घर अखबार और अन्य माध्यम से पहुंच रहे हैं। ऐसे पर्चे सार्वजनिक होने के बाद सभी दल एक दूसरे पर सवाल उठा रहे हैं। राजनीतिक पंडितों का कहना है कि ऐसे भड़काऊ पर्चे बांटकर ध्रुवीकरण को हवा दी जा रही है।

घर-घर पहुंचने वाले इन पर्चों में सांप्रदायिकता से जुड़े मुद्दे उठाए गए हैं। इसमें मुस्लिम इलाकों से पलायन, धर्मांतरण, सार्वजनिक स्थानों पर नमाज, लव जिहाद और राम मंदिर जैसे कई मुद्दे लिखे गए हैं। इन पर्चों में राज्य सरकार का महिमामंडन किया गया है।

एसएफआई की सदस्य और कानपुर वासी आरुषि शर्मा ने इस तरह के भड़काऊ पर्चे बांटे जाने पर कहा कि "इस तरह का पर्चा कई जगहों पर लोगों को मिला है। एक व्यक्ति ने बताया कि उसके घर पर भी पर्चा आया है। लेकिन अब तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह किसकी तरफ से बांटा गया है। यह साफ है कि उनकी [बीजेपी की] मंशा सांप्रदायिक विभाजन करने की है, जिसकी वह माहिर है। धर्म और जाति के नाम पर वह नफरत फैलाती रही है। यह बिल्कुल साफ है कि बीजेपी के शासन में मुस्लिम लोग सार्वजनिक रूप से प्रार्थना नहीं कर पा रहे हैं, वे अपने धर्म की बात नहीं कर पा रहे हैं, ऐसे में कहा जा सकता है कि बीजेपी ने किस तरह का डर पैदा कर दिया है। बीजेपी कास्ट पॉलिटिक्स और धर्म की राजनीति को बढ़ावा दे रही है। लोग किसान के मुद्दे, बेरोजगारी, शिक्षा और बुनियादी ढांचे की बात कर रहे हैं लेकिन वह सांप्रदायिक और जातियों के बहस को हवा दे रही है। बीजेपी सिर्फ धर्म और जाति के नाम पर बहस को मोड़ना चाहती हैं क्योंकि वे नहीं चाहती कि लोग शैक्षणिक रूप से आगे बढ़ें। इस तरह की राजनीति स्वीकार्य नहीं जिसमें वे मास्टर हैं।"

इस तरह का पर्चा बांटे जाने का मामला सामने आने के बाद बीजेपी के क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी मोहित पांडे ने दैनिक भास्कर को दिए बयान में कहा कि भारतीय जनता पार्टी का इसमें कोई हाथ नहीं है। लेकिन उन्होंने कहा पर्चों में लिखी बातों को भाजपा अपना जरूर मानती है।

जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा ने मीडिया से कहा कि इस मामले में बीते कई दिनों ऐसे पर्चे बांटने का मामला सामने आया है। ऐसे पर्चे कल्याणपुर से लेकर रामादेवी के इलाके तक बांटे गए हैं। हमने इस मामले में संज्ञान लिया है और जल्द ही इन लोगों पर कार्रवाई करेंगे।

बता दें कि कानपुर के इलाके में बांटे गए इस पर्चे पर 12 प्रश्न उठाए गए हैं। इसमें लिखा गया है कि क्या मिश्रित हिंदू मुस्लिम इलाके से हिंदुओं का पलायन व धर्मांतरण रुका है? क्या शुक्रवार को नमाज के नाम पर सार्वजनिक स्थानों पर होने वाला एक साथ अतिक्रमण अब रुका है? क्या हिंदू धर्म पर अमर्यादित टिप्पणी करने का सिलसिला रुका है? इस तरह अन्य प्रश्न उठाते हुए राज्य सरकार का महिमामंडन किया गया है और फिर से योगी आदित्यनाथ को सत्ता दिलाने की बात कही गई है।

बता दें कि करीब एक महीने पहले उत्तर प्रदेश से बीजेपी के सांसद सुब्रत पाठक ने भड़काऊ बयान देते हुए कहा था कि जिनकी मानसिकता भारत के खिलाफ है और जो लोग भारत में शरिया का सपना देख रहे हैं ऐसे लोगों का वोट बीजेपी को नहीं चाहिए और ना ही वे लोग बीजेपी को वोट देने वाले हैं। उन्होंने कहा था कि धारा 370 हटाने, राम मंदिर बनाने की वजह से मुसलमान बीजेपी को वोट नहीं देंगे।

इस दौरान बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक ने कहा था कि हमने अयोध्या में मंदिर बनाया, काशी में मंदिर बनाया, अब मथुरा में भी बनाएंगे। जिसको वोट देना है दे।

बीते वर्ष दिसंबर महीने की शुरुआत में यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा था कि वर्ष 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में जालीदार टोपी वाले लुंगी छाप गुंडे घूमते थे। इससे पहले उन्होंने ‘मथुरा की तैयारी है’ कहकर भी विवादित बयान दिया था।

नवंबर में योगी सरकार के एक मंत्री रघुराज सिंह ने कहा था कि मदरसों से आतंकी निकलते हैं और अगर उन्हें भगवान ने मौका दिया तो वह सारे मदरसों को बंद कर देंगे।

ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के उद्घाटन के मौके पर औरंगजेब बनाम शिवाजी की बात की थी।

इसी महीने भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने एक भड़काऊ बयान जारी किया था। इस बयान में बीजेपी प्रत्याशी नंदकिशोर गुर्जर ने कहा था कि 'लोनी में ना अली, ना बाहुबली, सिर्फ बजरंगबली'।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest