सांसद गिरिराज सिंह के उकसावे पर बेगूसराय में उन्माद भड़काने की हो रही साजिश : भाकपा माले

पिछले सप्ताह बिहार के बेगूसराय में हुई एक घटना को आधार बनाकर अब वहां धार्मिक उन्माद बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। इसमें स्थानीय सांसद एक कानून व्यवस्था के सवाल को हिन्दू-मुसलमान बनाने में लगे हुए हैं। उन्होंने इस पूरे घटना के आरोपियों के बचाव में बोलते हुए कहा कि अब यहाँ भी हिन्दू सुरक्षित नहीं हैं तो, वो अब कहाँ जाएं? ये वक्तव्य अपने आप में बेहद खतरनाक है, वो एक आपराधिक घटना को सांप्रदायिक करने का प्रयास करते दिखे।
इसको लेकर विपक्षी दल भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने गिरिराज सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि समस्तीपुर के बाद अब भाजपा-आरएसएस बेगूसराय में साम्प्रदायिक उन्माद भड़काने की कोशिश कर रहे हैं, और इसके मास्टर माइंड कोई और नहीं बल्कि वहां के स्थानीय सांसद गिरिराज सिंह हैं। उन्होंने नीतीश कुमार से अपील की है कि ऐसी उन्मादी ताकतों पर अविलम्ब लगाम लगाएं, वरना बिहार को नफरत व हिंसा की आग में झुलसने में देर नहीं लगेगी।
उन्होंने आम लोगों से आह्वान किया कि भाजपा-संघ परिवार के द्वारा दंगा भड़काने की हर कोशिश को नाकाम करें और समाज में शांति और सौहार्द बनाये रखें। उन्होंने सरकार और प्रशासन से सभी दोषियों को अविलम्ब गिरफ्तार करने की मांग की।
जानकारी के मुताबिक 12 मार्च 2022 को लगभग 11 वर्षीय बच्चा मोहम्मद चांद चापाकल में पानी पी रहा था। तभी दो बच्चों में इसी बात को लेकर मारपीट हुई। हालांकि बड़ों के हस्तक्षेप के बाद बात वहीं समाप्त हो गई थी। परन्तु होलिका दहन के दिन एक बार फिर एक बार झगड़ा हुआ। इसका आरोप भाजपा-आरएसएस के लोगों पर लगया गया और माले नेताओं ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस ने फिर योजनाबद्ध तरीके से 18 मार्च यानी होलिका दहन की शाम में उसी बच्चे मो. चांद को पकड़ लिया। नीरज सिह (गांधी ) ने उसके साथ मारपीट की और उसे बांध कर घंटों तक रखा। इस घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय मुखिया और सरपंच वहां पहुंचे, जो अल्पसंख्यक समुदाय के ही हैं, तो उन लोगों के साथ भी मारपीट की गई। मामला तूल न पकड़ ले इसलिए वे लोग लौट गए। बच्चा नीरज सिंह के ही कब्जा में रहा, बाद में पुलिस बच्चे को छुड़ा कर रात में साथ ले गई।
19 मार्च को स्थानीय भाजपा सांसद केन्द्रीय मंत्री गिरीराज सिंह ने रजौड़ा जाकर उकसावापूर्ण वक्तव्य दिया और साम्प्रदायिक तत्वों को ललकारा। उन्होंने कहा कि “मेरे लोकसभा क्षेत्र में हिंदुओं का उत्पीड़न हो रहा है।” बिहार की सरकार में भाजपा भी भागीदार है। रविवार को बेगूसराय की यात्रा पर आए गिरिराज सिंह ने राजौरा गांव में हाल ही में हुई कथित सांप्रदायिक हिंसा को लेकर कहा कि इस घटना ने मुझे कश्मीरी पंडितों की दुर्दशा की याद दिला दी।
वो यहीं नहीं रुके, आगे उन्होंने कहा कि, “पाकिस्तान में हिंदूओं को मारा गया, काटा गया, उनका जबरन धर्म परिवर्तन कराया गया, बांग्लादेश में मंदिर तोड़ा गया, बेगूसराय में हिंदूओं पर बच्चों के विवाद में एक जुट होकर हथियार और तलवार से हमला किया गया, अगर प्रशासन ने मामले में लीपापोती की तो हम कोई भी कदम उठाने को मजबूर होंगे।”
सांसद के लौटने के साथ पुनः साम्प्रदायिक तत्वों ने नीरज सिंह और पूर्व मुखिया टुनटुन सिह की अगुवाई में मो. चांद के पिता महफूज, जो दर्जी हैं, के उपर जानलेवा हमला किया गया, जिसमें दर्जनों लोग घायल हो गए।
विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में क्राइम लगातार बढ़ता जा रहा है, उसे छिपाने के लिए आए दिन बातें बनाई जाती हैं। सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही। उन्होंने कहा कि बिहार में पूरी तरह प्रशासनिक अराजकता फैल चुकी है, इसकी जांच होनी चाहिए।
जबकि माले ने कहा कि बेगूसराय, रजौड़ा में अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ की गई हिंसा एक सोची समझी योजना का हिस्सा है। आज 20 मार्च को माले जिला सचिव दिवाकर कुमार के नेतृत्व मे चन्द्रदेव वर्मा, बैजू सिह, दीपक सिन्हा, राजेश श्रीवास्तव, मो इसराफील, मो मोब्बसीर, मो फहीम, नूरूल इस्लाम जिम्मी, सोनू फर्नाज, मोहित मोहन की टीम रजौड़ा पहुंची और उपर्युक्त घटना के मामले में स्थानीय लोगों से जानकारी ली।
जांच टीम ने कहा कि उन्मादी बयान देनेवाले सांसद गिरीराज सिंह के ऊपर मुकदमा दर्ज कर जिला प्रशासन अविलंब गिरफ्तार करे। साथ ही साम्प्रदायिक घटना के सूत्रधार नीरज कुमार सिंह (गांधी) एवं पूर्व मुखिया टुनटुन सिंह की शीघ्र गिरफ्तारी हो। टीम के सदस्यों का कहना है कि गिरिराज सिंह के कारण फिर विवाद बढ़ गया। अभी तक 12 लोग घायल हो चुके हैं। स्थिति पर प्रशासन को तत्काल नियंत्रण स्थापित करना चाहिए।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।