इतवार की कविता: लक्ष्य भेदती औरत...
तीरंदाज़ दीपिका कुमारी ने इतिहास रचा है। विश्व कप के तीसरे चरण में तीन स्वर्ण पदक जीतने वाली भारत की स्टार तीरंदाज़ दीपिका कुमारी एक बार फिर विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर हैं। रांची की रहने वाली इस 27 वर्षीय खिलाड़ी ने पहली बार 2012 में नंबर एक रैंकिंग हासिल की थी। उन्हीं की इस उपलब्धि से प्रेरित होकर वरिष्ठ कवि-लेखक सुमन केशरी ने एक बेहद छोटी लेकिन बेजोड़ कविता लिखी है। आज ‘इतवार की कविता’ में आइए पढ़ते हैं उन्हीं की यह कविता।

दीपिका कुमारी
लक्ष्य का संधान कर रही औरत
अपने होठों की खूबसूरती भूल
उसे यूँ भींच लेती है
गोया उसका फड़कना तक
पुतलियों को डिगा न दे
पथ से!
लक्ष्य भेदती औरत की आँखें भेद देती हैं
सभी युगों के तमाम द्रोणाचार्यों के मस्तिष्क!
- सुमन केशरी
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।