चुनावों में वाम दलों की भूमिका

हरियाणा और महाराष्ट्र के विधानसभा चुनावों के नतीजे लगभग आ चुके हैं और लोगों में तमाम असंतुष्टि के बावजूद भारतीय जनता पार्टी दोनों जगहों पर दोबारा अपनी सरकार बनाने में कामयाब होती नज़र आ रही है। हालांकि, बीजेपी को सीटों में कमी का सामना ज़रूर करना पड़ा है। इस सब के बीच हम एक नज़र डाल रहे हैं कि दो राज्यों की विधानसभा और उपचुनावों में वामपंथी दलों की क्या भूमिका रही है।
विधानसभा चुनाव
महाराष्ट्र और हरियाणा में हुए विधानसभा चुनाव की बात करें तो मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम) ने महाराष्ट्र की कुल 288 सीटों में से एक सीट दहानु पर चुनाव लड़ा और जीत हासिल की।
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक दहानु सीपीएम के प्रत्याशी निकोले विनोद भीवा ने 72, 068 वोट पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के प्रत्याशी को चार हज़ार से ज़्यादा वोटों से हराया। सीपीएम को यहां 43.45 प्रतिशत वोट मिला।
इसके अलावा विधानसभा चुनाव की किसी भी सीट पर किसी भी वामपंथी दल ने चुनाव नहीं लड़ा है।
उपचुनाव
उपचुनाव में सीपीएम को 2 सीटों पर जीत मिलती दिख रही है। ये दो सीटें केरल की कोन्नी और वट्टियूर्कवु हैं। केरल में वामपंथी दल सीपीएम ने कुल 5 से 4 सीटों पर चुनाव लड़ा।
कोन्नी सीट की बात करें तो सीपीएम के प्रत्याशी एडवोकेट केयू जेनिश कुमार, और वट्टियूर्कवु सीट से एडवोकेट वीके प्रशांत विजयी हुए हैं।
असम की जनिया सीट से सीपीएम के रुस्तम अली ने और रंगपारा सीट से रॉयल सोरेंग ने चुनाव लड़ा था, लेकिन उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है।
बिहार की सीटें किशनगंज, दरौंधा, नाथनगर और बेल्हर से सीपीआई और सीपीआई-एमएल ने चुनाव तो लड़ा है लेकिन वहाँ भी अच्छा प्रदर्शन देखने को नहीं मिला है। और इन सीटों पर जनता दल(यूनाइटेड) आगे चल रही है।
इसके अलावा उत्तर प्रदेश की 6, गुजरात की एक और छत्तीसगढ़ की एक सीट पर वामपंथी दलों ने चुनाव लड़े हैं, लेकिन उनमें भी प्रदर्शन अच्छा नहीं देखा गया है।
कुल मिला कर देखा जाए तो 2 राज्यों के विधानसभा और 17 राज्यों के उपचुनावों में वामपंथी दल सीपीएम, सीपीआई और सीपीआईएमएल ने कुल 18 सीटों पर चुनाव लड़ा है। जिनमें से सीपीएम को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एक और केरल उपचुनाव में दो सीटों पर जीत मिली है।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।